विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2022

'मैं बीजेपी में थी और रहूंगी' : स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और सांसद संघमित्रा मौर्य

एनडीटीवी से संघमित्रा मार्य ने कहा कि मेरे पिता मेरे गुरु हैं. वह मेरी आदर्श हैं और रहेंगे. मैं फिर कह रही हूं कि मैं बीजेपी में थी और रहूंगी. मेरी पिता पर हमला हुआ था इसलिए मैं सामने आई थी.

'मैं बीजेपी में थी और रहूंगी' : स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और सांसद संघमित्रा मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी ने कहा- मैं बीजेपी में ही रहूंगी

यूपी (UP elections results 2022) में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं समाजवादी पार्टी भी पिछली बार की तुलना में अधिक सीटें और वोट प्रतिशत पाने में सफल रही.वहीं समाजवादी पार्टी से लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार चुनाव हार गए. स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मार्य (Sanghmitra Maurya ) बीजेपी सांसद होने के बावजूद फाजिलनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मोर्चा खोले नजर आई थीं, लेकिन अब उनके तेवर नरम हैं. उनका कहना है कि बीजेपी में ही रहेंगी. एनडीटीवी से संघमित्रा मार्य ने कहा कि मेरे पिता मेरे गुरु हैं. वह मेरी आदर्श हैं और रहेंगे. मैं फिर कह रही हूं कि मैं बीजेपी में थी और रहूंगी. मेरी पिता पर हमला हुआ था इसलिए मैं सामने आई थी. मैंने बीजेपी पर नहीं बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला बोला था जो दंगा करते हैं. मेरे पिता पर हमला कराया गया तो एक बेटी कैसी चुप रह सकती है. बाकी हार और जीत तो लगी रहती है.

यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 10 मार्च को घोषित किए गए. इनमें उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में जीत के साथ बीजेपी ने जीत का चौका लगाया है. जबकि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बड़ी जीत के साथ सत्ता हासिल की है. कांग्रेस को चुनाव में तगड़ा झटका लगा है.

मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी भी यूपी में हाशिये पर चली गई है.  यूपी विधानसभा चुनाव  में पीएम मोदी-सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जोड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार पार्टी को सत्ता दिला दी. यूपी में 37 साल बाद ऐसा हुआ है, जब किसी पार्टी ने पांच साल सत्ता में रहने के बाद दूसरी बार कामयाबी पाई है. बीजेपी ने 255 सीटें जीती हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी ने 111 सीटें, बीएसपी ने 1, अपना दल ने 12 और राष्ट्रीय लोकदल ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com