सारदा चिट फंड की धनराशि आतंकवादी गतिविधियों के लिए बांग्लादेश ले जाने के अमित शाह के दावे का केंद्र द्वारा खंडन किये जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर हमला बोला और कहा कि ‘‘कुछ लोग सोचते हैं कि वे जो चाहे कह सकते हैं।’’
परोक्ष रूप से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उस दावे का उल्लेख करते हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि सारदा चिटफंड धनराशि का इस्तेमाल 2 अक्तूबर को हुए बर्धमान विस्फोट में किया गया, ममता ने कहा, ‘‘मैं कभी भी सबूत के बिना नहीं बोलती। मैं अपनी सीमाएं जानती हूं। कुछ लोग सोचते हैं कि वे जो चाहे बोल सकते हैं, क्योंकि मीडिया का एक वर्ग उनका समर्थन कर रहा है।’’
शाह ने गत 30 नवम्बर को एक रैली में कहा था, ‘‘सारदा चिटफंड धनराशि का इस्तेमाल बर्धमान विस्फोट में किया गया। एनआईए को विस्फोट मामले की ठीक ढंग से जांच नहीं करने दी जा रही। बाधाएं खड़ी की जा रही हैं। ऐसा तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को बचाने के लिए किया जा रहा है जो विस्फोट में शामिल हैं।’’
मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल के लिए विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘हमें चिटफंड की धनराशि की जरूरत नहीं है। हमने चिटफंड के सरगना को गिरफ्तार किया।’’
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘मुझे पकड़ सकते हो तो पकड़ो, विकास की बयार जारी रहेगी। मैं संघर्ष करने वाली हूं। मैं संघर्ष जारी रखूंगी। यदि आप मेरा राजनीतिक रूप से मुकाबला कर सकते हैं तो करिये।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमाके चमकाले अमी गोर्जई। अमाके धमकाले अमी बोषर्ई।’’ (यदि मुझे धमकाया जाएगा तो मैं गर्जूंगी। और यदि कोई मुझे धौंस दिखाएगा तो मैं बोलूंगी।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं