विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2022

"मैं बगावत का कारण नहीं"  : हिमाचल विधानसभा चुनाव में हार के बाद बोले पूर्व मुख्यमंत्री

धूमल ने एनडीटीवी से कहा, "उन्होंने दिन-रात काम किया." मालूम हो कि अनुराग ठाकुर के हमीरपुर जिले की सभी पांचों सीटों पर भाजपा हार गई. 

"मैं बगावत का कारण नहीं"  : हिमाचल विधानसभा चुनाव में हार के बाद बोले पूर्व मुख्यमंत्री
(स्क्रीनग्रैब)
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की करारी हार के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने अंदरूनी कलह और बगावत का आरोप लगाया है. अब राज्य में कांग्रेस की अगुआई में नई सरकार के गठन के बाद उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री पीके धूमल ने पहली बार इन आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी है. 

सोशल मीडिया पर अपने बेटे को बड़े पैमाने पर ट्रोल किए जाने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए धूमल ने एनडीटीवी से कहा, "उन्होंने दिन-रात काम किया." मालूम हो कि अनुराग ठाकुर के हमीरपुर जिले की सभी पांचों सीटों पर बीजेपी हार गई. 

धूमल ने कहा, "हमीरपुर में पार्टी की हार से हम टूट गए हैं. पार्टी ने नुकसान को बहुत गंभीरता से लिया है. बागी इस बात से नाखुश थे कि टिकट कैसे दिए गए. पार्टी देख रही है कि टिकट कैसे बांटे गए."

चुनाव में सत्ता गंवाने वाले जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''पिछले पांच साल में जो कुछ भी हुआ मैं चुपचाप देखता और सुनता रहा.'' उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि जो गलतियां हुई हैं, वे दोबारा नहीं होंगी. हमने अपने खून-पसीने से हमीरपुर का पोषण किया है."

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में 40 सीटें जीतीं. ये आंकड़ा बहुमत के काफी आगे है. जबकि 25 सीटों के साथ बीजेपी राज्य में दूसरे नंबर पर है. यहां आप ने एक भी सीट नहीं जीती है. 

यह भी पढ़ें -
-- "2024 में भी नरेंद्र मोदी के अलावा कोई नहीं बन सकता PM...", नीतीश के दावे पर सुमो का पलटवार
-- हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा दायर मानहानि केस में दिल्ली के डिप्टी CM को SC से नहीं मिली राहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: