विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2022

"मैं 'जनता का लाडला' हूं.. मिल रहे इस प्यार से BJP परेशान है": अरविंद केजरीवाल

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना 7 दिसंबर को होगी.

"मैं 'जनता का लाडला' हूं.. मिल रहे इस प्यार से BJP परेशान है": अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि अगर वह आतंकवादी या भ्रष्ट हैं तो गिरफ़्तार करो. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह ''लोगों के प्रिय'' हैं और आरोप लगाया कि उन्हें मिल रहे इस प्यार से भाजपा परेशान है. दिल्ली नगर निगम और गुजरात विधानसभा के चुनाव से पहले भाजपा नेताओं ने "सबसे भ्रष्ट पार्टी" बताकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की तीखी आलोचना की थी. इसी पर अरविंद केजरीवाल प्रतिक्रिया दे रहे थे.

केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा, "पंजाब के पहले PM बोले- केजरीवाल आतंकवादी है. HM ने जांच बिठा दी. क्या हुआ उसका? अब गुजरात/MCD के पहले कह रहे हैं केजरीवाल भ्रष्ट है. अरे, केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो गिरफ़्तार करो ना? केजरीवाल ना आतंकवादी है ना भ्रष्ट. केजरीवाल जनता का लाडला है. इससे बीजेपी को तकलीफ है."

बता दें कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना 7 दिसंबर को होगी.

भाजपा का 2007 से दिल्ली में नगर निकायों पर कब्जा है. 2017 के नगर निकाय चुनाव में, भाजपा ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी. उम्मीदवारों की मौत के कारण दो सीटों पर मतदान नहीं हो सका. आम आदमी पार्टी ने 48 वार्ड जीते थे, जबकि कांग्रेस 27 वार्ड जीतने में सफल रही थी.

इस साल की शुरुआत में, केंद्र ने शहर के तीन नगर निगमों को एमसीडी के तहत एकीकृत किया और वार्डों की कुल संख्या 272 से घटाकर 250 कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com