तेलंगाना के हैदराबाद शहर में दो दिन पहले पहले अगवा की गई लड़की को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है. मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इन नाबालिग लड़की को हैदराबाद से अपहृत किया गया था. दो दिन बाद बरामद की गई इस लड़की को काउंसिलिंग के लिए भेजा गया है. हैदराबाद पुलिस ने अपहरण में कथित संलिप्तता के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है जबकि लड़की को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि बेटी को नशीला पदार्थ देकर यौन उत्पीड़न किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
माता-पिता की ओर से की गई शिकायत का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी, जो बालिग हैं, दो दिन पहले 14 साल की लड़की को एक लॉज में ले गए और कथित तौर पर उसके साथ रेप किया. बुधवार को आरोपी के जाने के बाद लड़की का पता लगा था. लड़की के लापता होने के बाद मामले में 13 सितंबर को अपहरण का केस दर्ज किया गया था जिसे अब बदलकर रेप किया जा रहा है. पीड़िता को मेडिकल जांच और बच्चों के लिए 'भरोसा' सहायता केंद्र (शहर पुलिस की एक पहल) भी भेजा गया है.
* शराब घोटाले पर AAP के ख़िलाफ़ BJP ने जारी किया दूसरा स्टिंग VIDEO
* लखीमपुर खीरी केस : आरोपियों ने पहले लड़कियों से दोस्ती की और फिर रेप के बाद हत्या कर दी - पुलिस
महाराष्ट्र के अहमदनगर में लंपी वायरस का कहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं