हैदराबाद के निकाय चुनावों (Hyderabad civic body polls) में बीजेपी (BJP) के शानदार प्रदर्शन पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि यह केवल बीजेपी ही नहीं हैदराबाद के लोगों की जीत है. इस प्रदर्शन से बीजेपी को मजबूती मिली है. अब तक की जानकारी के अनुसार, तेलंगाना राज्य के ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल काउंसिल (GHMC) चुनाव में राज्य के सीएम के. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस ने 70 सीटों पर आगे चल रही है. अकबरुद्दीन ओवैसी की AIMIM अब तक 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. हैदराबाद के निकायों में बीजेपी का यह प्रदर्शन अच्छा माना जा रहा है, पिछले चुनाव में बीजेपी यहां चार सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी. हैदराबाद निकाय चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन से जी. किशन रेड्डी इतने उत्साहित नजर आए कि उन्होंने तेलंगाना में अगले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सरकार बनाने का दावा भी कर डाला. उन्होंने कहा, 'तेलंगाना में आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी सरकार बनाएगी. हम यह बात पिछले कुछ समय से कहते आ रहे हैं.'
हैदराबाद के निकाय चुनाव कोई भी जीते, बीजेपी के लिए जश्न मनाने का मौका...
#NDTVExclusive | "This is a victory for the BJP as well as for the people of Hyderabad": G Kishan Reddy, Minister of State, Home Affairs#HyderabadCivicPolls pic.twitter.com/NRy4t9wBy5
— NDTV (@ndtv) December 4, 2020
Watch | "This BJP's victory, the victory of the people of Hyderabad": G Kishan Reddy, Minister of State, Home Affairs #NDTVExclusive #HyderabadMunicipalPolls pic.twitter.com/2RRuzVpos8
— NDTV (@ndtv) December 4, 2020
Watch | "We have won in places where there is no polarisation": G Kishan Reddy, Minister of State, Home Affairs #NDTVExclusive #HyderabadMunicipalPolls pic.twitter.com/qLushHlimi
— NDTV (@ndtv) December 4, 2020
उन्होंने दावा किया, 'हमने ऐसे स्थानों पर भी जीत हासिल की है जहां वोटों का ध्रुवीकरण नहीं हुआ.' उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया, जिसका फायदा पार्टी का मिला है. रेड्डी ने कहा कि यह मानना सही नहीं है कि हम वोटों के ध्रुवीकरण के कारण जीते, हम ऐसे स्थानों पर भी जीते जहां वोटों का ध्रुवीकरण नहीं हुआ. लोगों ने बीजेपी पर भरोसा करते हुए उसके पक्ष में वोट डाला. हमारे कार्यकर्ताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी और घर-घर जाकर पार्टी के पक्ष में प्रचार किया. टीआरएस ने प्रचार में काफी बड़ी राशि खर्च की. काफी होर्डिंग्स लगाए, खूब पैसे खर्च किए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं