विज्ञापन

कानपुर स्‍कूटी ब्‍लास्‍ट की वजह आई सामने, कमिश्‍नर ने बताया क्‍यों हुआ धमाका

दिवाली के त्यौहार में मूलगंज बाजार में पटाखों का बड़ा व्यापार होता है. घायलों को कानपुर के सरकारी अस्पताल उर्सला में उपचार के लिए भेजा गया है.

कानपुर स्‍कूटी ब्‍लास्‍ट की वजह आई सामने, कमिश्‍नर ने बताया क्‍यों हुआ धमाका
  • कानपुर के मूलगंज इलाके में दो स्कूटी की डिग्गी में पटाखों के कारण जोरदार ब्लास्ट हुआ.
  • पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि यह ब्लास्ट आतंकी हमला नहीं, लो इंटेंसिटी धमाका था.
  • फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं और स्कूटी के मालिकों से पूछताछ की जा रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शहर के बीचों-बीच घनी आबादी वाले इलाके मूलगंज में एक तेज धमाका हुआ. जहां ब्‍लास्‍ट हुआ है, वह पटाखों का बड़ा बाजार है. दिवाली के त्यौहार में मूलगंज बाजार में पटाखों का बड़ा व्यापार होता है. डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और कई थानों की पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है. दो स्कूटियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई हैं. पुलिस जांच कर रही है.कानपुर के ज्‍वॉइन्‍ट पुलिस कमिश्‍नर (सीपी) आशुतोष कुमार ने मीडिया को बताया कि ब्‍लास्‍ट खड़ी हुई दो स्‍कूटी की डिग्‍गी में हुआ है. 

क्‍या बताया कमिश्‍नर ने 

कानपुर के स्कूटी में हुए ब्लास्ट को लेकर पुलिस कमिश्नर का दावा गई कि स्कूटी में अवैध पटाखे रखे हुए थे, जिनकी वजह से ब्लास्ट हुआ. उनका कहना है कि शुरुआती जांच में आतंकी हमला नहीं लग रहा लेकिन जांच जारी है.  कमिश्नर ने बताया कि यह एक लो इंटेंसिटी ब्लास्ट था जिसकी वजह कोई पटाखा या सुतली बम था.

उन्‍होंने बताया कि किस तरह का केमिकल है, इसकी जांच जारी है. मामले में 8 लोग घायल, 6 को ज्‍यादा चोटें आईं हैं. दो लोगों को अस्‍पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिन दो स्‍कूटी में ब्लास्ट हुआ है, उसमें से एक स्‍कूटी ज्यादा डैमेज है. 
वहीं ऐसी खबरें भी थी कि NIA की टीम मौके पर जाएगी लेकिन इस पर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर सैंपल कलेक्‍ट कर लिए हैं. 

मौके पर पुलिस कमिश्‍नर अपनी टीम के साथ पहुंच गए

मौके पर पुलिस कमिश्‍नर अपनी टीम के साथ पहुंच गए

उन्‍होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में घर के सामने एक दुकान थी, घटना वहां पर हुई है. 'मूलगंज थाना के अंतर्गत मिश्री बाजार क्षेत्र में दो स्कूटी खड़ी थीं जिनमें ब्लास्ट हुआ है. यह करीब शाम 7.15 बजे की घटना है... कुल 8 लोग घायल हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है. उन्‍होंंने बताया कि दो लोगों को शुरुआत में ही हल्‍के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी बाकी का इलाज अभी चल रहा है और सभी खतरे के बाहर हैं.  

Latest and Breaking News on NDTV

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमारी फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और हम देख रहे हैं कि इसका क्या कारण हो सकता है... स्कूटी को हमने ट्रेस कर लिया है और उसे चलाने वालों से भी पड़ताल की जाएगी. यह दुर्घटना है या साजिश ये बाद में ही पता चल पाएगा.' डिग्‍गी में क्‍या सामान था, इसके जवाब में उन्‍होंने कहा कि अभी जांच जारी है. ब्‍लास्‍ट इतना जोरदार था कि पूरी बाजार धमाके से दहल गई. बताया जा रहा है कि इसकी वजह से घटनास्‍थल पर भगदड़ जैसा माहौल था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com