राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दो दिवसीय सम्मेलन दिल्ली में सोमवार को संपन्न हो गया. इस सम्मेलन को इसलिए भी याद किया जाएगा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पहले दिन ही साफ़ कर दिया कि पार्टी के नीतिगत और महत्वपूर्ण मामलों में तेजस्वी यादव ही बोलेंगे. दूसरी ओर पार्टी ने एक प्रस्ताव पारित कर लालू यादव और तेजस्वी यादव को इस बात के लिए भी अधिकृत किया कि वो भविष्य में पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न से सम्बंधित कोई भी फ़ैसला लेने के लिए अधिकृत हैं. इसका साफ़ अर्थ फ़िलहाल तो यही लगाया जा रहा है कि भविष्य में अगर जनता दल यूनाइटेड के साथ पार्टी के विलय की बात चले तो उस समय पार्टी नेताओं की मुहर लगाने की प्रक्रिया के बिना फ़ौरन लालू यादव या तेजस्वी यादव इस पर कोई फ़ैसला ले सकें.
किसी भी महत्वपूर्ण या नीतिगत मामलों पर अब सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे - लालू प्रसाद यादव pic.twitter.com/GUywC4H8RY
— NDTV India (@ndtvindia) October 9, 2022
इस सम्मेलन, जिसका बहिष्कार खुद बिहार राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया, में तेजस्वी यादव के लहजे से यह साफ़ दिखा कि फ़िलहाल नीतीश कुमार पर बयान देने वाले या सरकार के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी करने वाले उनके पसंदीदा नहीं हो सकते. तेजस्वी ने दोनो दिन साफ़ किया कि अपनी मनमर्ज़ी से बयान देने वाले दरअसल भाजपा को मज़बूत कर रहे हैं. मंत्री बेटे सुधाकर सिंह के इस्तीफा देने से नाराज चल रहे जगदानंद सिंह को भी मनाने की उन्होंने कोई पहल नहीं की.
“आप 2024 के लिए तैयार रहे...हम जीतेंगे”: पार्टी अधिवेशन में #TejashwiYadav pic.twitter.com/JUHJdYcB1Q
— NDTV India (@ndtvindia) October 10, 2022
एक तरफ जहां जगदानंद सिंह को तेजस्वी या लालू यादव ने मनाने की कोशिश नहीं की, तो दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव ने पूर्व मंत्री श्याम रजक के ख़िलाफ़ मंच और मीडिया के जरिए हमला बोला तो अगले ही दिन लालू यादव ने श्याम रजक की नाराज़गी भाँपते हुए उन्हें मनाया और पार्टी की बैठक में सोमवार को उनकी उपस्थिति सुनिश्चत की. वहीं तेजप्रताप यादव को पार्टी बैठक के बजाय सैफ़ाई जाने का निर्देश दिया गया. पार्टी सूत्रों के अनुसार तेज प्रताप के तेवर से ना तो लालू और ना ही तेजस्वी सहज थे.
राजद कार्यकर्ता उत्पीड़ित, गरीब, पिछड़े-अति पिछड़े, दलित-महादलित और कमजोर वर्गों के टोलों में जाकर उनके सुख-दुःख के साथी बनें। उनके दर्द को बाँटे। उनको सीना दिखाना नहीं बल्कि सीने से लगाना है। यही समाजवाद है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 11, 2022
भाजपा ने वंचित वर्गों के अधिकारों में कटौती की है, उनका हक़ छिना है। pic.twitter.com/S1WzV1jQ4I
पार्टी की इस दो दिवसीय बैठक की सबसे ख़ास बात ये रही कि जहां लालू यादव ने अपने भाषण में केंद्रीय एजेन्सियों के छापे से ना घबराने की अपील कार्यकर्ताओं से की, वहीं तेजस्वी यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से समाज में वंचित समाज (वो चाहे दलित हो या अति पिछड़ा वर्ग) के लोगों के सामने झुक कर रहने की सलाह दी, जो निश्चित रूप से जनता दल यूनाइटेड के वोटरों को साथ रखने की अपील के रूप में देखा जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं