विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2022

कोविड संक्रमण के हालात से निपटने के लिए अस्पताल कितने तैयार? 27 दिसंबर को होगी मॉक ड्रिल

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिखी, अस्पतालों में स्टाफ और जरूरी सुविधाओं के अलावा कोरोना की जांच की सुविधाओं का भी आकलन किया जाएगा

कोविड संक्रमण के हालात से निपटने के लिए अस्पताल कितने तैयार? 27 दिसंबर को होगी मॉक ड्रिल
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की तैयारियों को लेकर देश के अस्पताल कितने तैयार हैं? यह जांचने के लिए 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल होगी. इसे लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है मॉक ड्रिल के दौरान यह देखा जाए कि कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों में व हेल्थ फैसिलिटी में किस तरह की व्यवस्था है. अगर कोरोना के केस बढ़ते हैं तो उससे निपटने के लिए अस्पताल और हेल्थ फैसिलिटी कितने तैयार हैं?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि, इस मॉक ड्रिल में यह जांचा जाए कि अस्पतालों में बेड की कितनी उपलब्धता है. इसके अलावा डॉक्टर, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ की क्या संख्या है. मेडिकल ऑक्सीजन किस मात्रा में उपलब्ध है. आईसीयू बेड कितने हैं. अस्पतालों के पास स्टाफ कितना है और अस्पताल कितने सुविधा संपन्न हैं.

मंत्रालय ने कहा है कि, इस मॉक ड्रिल में यह भी देखा जाए कि पीपीई किट उपलब्ध हैं या नहीं. इसके अलावा मेडिकल ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, एन 95 मास्क, कोविड की जांच के लिए लैब, आरटीपीसीआर और RAT किट किस मात्रा में हैं और इनकी क्या उपलब्धता है?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: