विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2018

इंदिरा जयसिंह और CJI के बीच बहस, कहा- एक महिला वकील को जज बनने से रोक रही हैं?

सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर याचिका पर सुनवाई के दौरान इंदिरा जयसिंह और चीफ जस्टिस के बीच गर्मागर्म बहस हुई है.

इंदिरा जयसिंह और CJI के बीच बहस, कहा- एक महिला वकील को जज बनने से रोक रही हैं?
सीजेआई दीपक मिश्रा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर याचिका पर सुनवाई के दौरान इंदिरा जयसिंह और चीफ जस्टिस के बीच गरमागरम बहस हुई है. चीफ जस्टिस ने कहा कि आप सुबह कठुआ मामला लेकर आईं तो हमें लगा कि आप ऐसे गंभीर मामलों पर चिंतित हैं. लेकिन अब आप ये मुद्दा लेकर आई हैं. आप के बीच की महिला वकील सुप्रीम कोर्ट की जज बन रही हैं और आप इसे रोकने को कह रही हैं? 

चीफ जस्टिस की टिप्पणी के बाद इंदिरा जयसिंह ने कहा कि हम इंदु मल्होत्रा के खिलाफ नहीं हैं. हम तो चाहते हैं कि जस्टिस जोसफ का नाम क्लियर होने तक इसे रोका जाय. 

इंदु मल्होत्रा की नियुक्ति पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- यह याचिका अकल्पनीय

चीफ जस्टिस ने तेज़ आवाज़ में कहा कि ये क्या बात है? हमने अगर 30 नाम की सिफारिश की है और सरकार ने कुछ नाम क्लियर नहीं किये तो आप क्या चाहती हैं कि सभी को रोक दिया जाय?

सरकार का जस्टिस जोसेफ का नाम वापस भेजने पर कॉलेजियम के पास ये है विकल्‍प

इतना ही नहीं, जस्टिस चंद्रचूड़ ने भी कहा कि जो आप कह रही हैं वो नहीं हो सकता. चीफ जस्टिस ने कहा कि मेरे साथी जज इलाहाबाद हाइकोर्ट में रहे हैं. इन्हें मालूम है नियुक्तियां कैसे होती हैं? वहीं, CJI ने इंदिरा जयसिंह से कहा कि आपकी मांग नहीं मानी जा सकती. ये अकल्पनीय है और ऐसा अब तक सुना नहीं गया.

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति पर गतिरोध : सरकार-कॉलेजियम आमने-सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com