विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

युवाओं पर IS के बढ़ते प्रभाव से सरकार चिंतित, राजनाथ ने खुफिया अधिकारियों संग की बैठक

युवाओं पर IS के बढ़ते प्रभाव से सरकार चिंतित, राजनाथ ने खुफिया अधिकारियों संग की बैठक
राजनाथ सिंह का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली तथा 12 राज्य सरकारों के राष्ट्रीय खुफिया और जांच एजेंसियों तथा कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए युवाओं पर इस्लामिक स्टेट के बढ़ते प्रभाव की चर्चा की गई। इस एक दिवसीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

चर्चा में भाग लेने वाले 13 राज्यों में और केंद्र शासित प्रदेश में उत्तर प्रदेश, केरल, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल थे।

इस बैठक के दौरान अन्य विषयों के साथ सोशल मीडिया के दुरुपयोग, उन स्त्रोतों का पता लगाना जो इस्लामिक स्टेट के लिए युवाओं को खासतौर पर आकर्षित कर रहे हैं, भारत के पड़ोसी देशों में आईएस के प्रभाव का विकास, सर्वोत्तम संभव कानून प्रवर्तन प्रतिक्रिया, अल्पसंख्यकों के लिए उचित कल्याणकारी योजनाओं की जरूरतों, सोशल मीडिया की रणनीति और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राज्य पुलिस संगठनों की क्षमता निर्माण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, खुफिया एजेंसियां, आईएसआईएस, सोशल मीडिया, Rajnath Singh, Intelligence Agencies, ISIS, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com