![नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे... बीजापुर में नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवानों को गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे... बीजापुर में नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवानों को गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि](https://c.ndtvimg.com/2025-02/vrvcl3c8_amit-shah-_625x300_08_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए. मुठभेड़ के दौरान 2 जवान भी शहीद हो गए. डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की तरफ से संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा है कि नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है.
अमित शाह ने लिखा है कि नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है. इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है.
मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है. यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा. शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं. साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े.
नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2025
मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर…
नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है: मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि देश और प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है. साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य को मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्ति मिल जाएगी. इस घटना के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 81 नक्सलियों को मार गिराया है.
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई, जब विभिन्न सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान पर निकला था. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और बस्तर फाइटर्स (राज्य पुलिस की सभी इकाइयां) के जवान शामिल थे.
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, ‘‘ अब तक मुठभेड़ स्थल से 31 ‘वर्दीधारी' नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा, घटनास्थल से एके-47, इंसास, एसएलआर और .303 राइफलों और बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा और विस्फोटक भी जब्त किया गया है.''
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों ने भी जान गंवाई है, जिनमें से एक राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड से तथा दूसरा विशेष कार्य बल से था. उन्होंने कहा कि दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें उपचार के लिए बेहतर चिकित्सा प्रतिष्ठान में ले जाया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं