विज्ञापन
This Article is From May 13, 2024

SUPER EXCLUSIVE : POK वापस लेंगे, दक्षिण में करिश्मा... जानें NDTV से क्या-क्या बोले अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार दो बार पहले भी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ चुकी है. लेकिन हमने कभी भी संविधान बदलने की काम नहीं किया है. इस बहुमत का इस्तेमाल हमने राम मंदिर बनाने, धारा 370 हटाने और गरीबों के लिए काम करने के लिए किया है.

अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव की शुरुआत से ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने बल पर इस बार 370 के पार का नारा दे रही है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता इस बात को लगातार कह रहे हैं कि जिस तरह का मौहाल मतदाताओं में दिख रहा है, उससे देखकर ये पक्का है कि हम इस बार अपने तय लक्ष्य से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. बीजेपी उत्तर भारत के साथ-साथ इस बार दक्षिणी भारत में भी रिकॉर्ड जीत दर्ज करने की रणनीति पर काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी की  भविष्य की योजनाओं और इस चुनाव के बचे चरण में पार्टी किस तैयारी से आगे बढ़ रही है इसपर NDTV ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से खास बातचीत की. 

इस खास बातचीत के दौरान अमित शाह ने कहा कि इस बार के चुनाव में हमें दक्षिण के राज्यों से जो समर्थन मिल रहा है उससे ये साफ है कि हम दक्षिण के राज्यों में भी बड़ी जीत हासिल करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में भी बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं. 

अमित शाह ने इस बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की. गृहमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ पता नहीं है. उनका एक ही मकसद है झूठ बोलना. एक बार नहीं बार-बार झूठ बोलना. ऐसा नहीं है कि हम पहली बार ही पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं. इससे पहले भी मोदी सरकार दो बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना चुकी है. उस दौरान हमने इसके बाद भी संविधान नहीं बदला. हमने पूर्ण बहुमत का उपयोग आरक्षण समाप्त करने के लिए नहीं किया है. हमने इसका इस्तेमाल धारा 370 हटाने, तीन तलाक और CAA जैसे कानून बनाने में, राम मंदिर बनाने, चंद्रयान का लॉन्चिंग और 130 करोड़ लोगों को कोरोना से बचाने के लिए किया है. अमित शाह ने आगे कहा कि राहुल गांधी देश को विदेशी चश्मे से देखते हैं. चुनाव के दौरान हमने कभी धर्म को बीच में नहीं लाया है. जब भी ऐसा हुआ है तो कांग्रेस ने ही किया है. कांग्रेस धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. 

ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी हम बनाएंगे सरकार 

अमित शाह ने कहा कि इस बार ओडिशा विधानसभा चुनाव में ही भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. वहीं, हम आंध्र प्रदेश में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. ओडिशा में जैसा समर्थन हमे मिल रहा है उससे ये तो साफ है कि इस बार हम राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. अगर बात ओडिशा में लोकसभा चुनाव की करें तो हम यहां की सभी 17 सीटें जीतने जा रहे हैं. 

"केजरीवाल की गांरटी सबसे बड़ा झूठ है"

गृहमंत्री अमित शाह ने इंटव्यू के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि वो आज के समय में देश की जनता को सिर्फ बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कुल मिलाकर 22 लोकसभा सीटों पर लड़ रहे हैं. ना तो उनकी सरकार बनी है और न ही उनकी इतनी सीटें आनी हैं. आप खुद सोचिए कि अरविंद केजरीवाल 22 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और कह रहे हैं पूरे देश में बिजली और पानी मुफ्त कर देंगे. अरविंद केजरीवाल ने जो 10 गारंटी दी है, वो भी केजरीवाल की तरह ही झूठ है. 

"ED-CBI मेरिट पर काम करती है"

इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन पर लगे आरोपों की जांच को लेकर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि आज ED और CBI मेरिट पर काम करती हैं. जो लोग इस एजेंसी की गिरफ्त में आए हैं वो मुक़दमे की पैरवी के बजाय अपनी ज़मानत पर फ़ोकस कर रहे हैं.

"मणिशंकर अय्यर और कांग्रेस का मैच फिक्स है"

अमित शाह ने अपनी बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को लेकर भी बात रखी. उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर वो बात कहते हैं जो कांग्रेस नहीं कह पाती है. और जब एक बार अय्यर कोई बयान देते हैं तो बाद में कांग्रेस उससे किनारा कर लेती है. कुछ दिनों बाद उन्हें उसी बयान को लेकर सस्पेंड कर दिया जाता है. इसके कुछ दिन बाद मणिशंकर अय्यर एक बार फिर कांग्रेस में आ जाते हैं. देखिए इससे ये तो साफ है कि मणिशंकर अय्यर और कांग्रेस के बीच मैच फिक्स है. 

"POK हमारा है और हमारा ही रहेगा"

गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि POK हमारा है और हमारा ही रहेगा. हम अभी ये नहीं कह सकते हैं कि आखिर हम POK को कब भारत में मिलाएंगे. लेकिन ये पक्का है कि ऐसा होगा और जरूर होगा. 

"राहुल गांधी को वायनाड की जनता को जवाब देना चाहिए"

अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वायनाड और रायबरेली से नामांकन करने पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को वायनाड में चुनाव लड़ते समय वहां की जनता को यह बतानी चाहिए थी कि वह रायबरेली से भी चुनाव भी लड़ेंगे. यही वजह है कि मैनें पहले कहा था कि राहुल गांधी को इटली भी शिफ्ट भी हो जाना चाहि. वहीं से चुनाव लड़ें क्योंकि यहां तो वह बार-बार सीट बदलते रहते हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com