केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आईटीबीपी के तीन घायल जवानों- कांस्टेबल/जीडी बलवंत सिंह, कांस्टेबल/जीडी त्सेवांग दोर्जे और कांस्टेबल/जीडी बबलू कुमार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए नई दिल्ली में एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. इन जवानों को श्रीनगर से स्पेशल एयर एंबुलेंस के जरिए शिफ्ट किया गया था. डॉक्टरों द्वारा गृह मंत्री को जवानों की स्वास्थ्य स्थिति और भविष्य में अपनाई जाने वाली चिकित्सा प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई.
ITBP के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गृह मंत्री को घायलों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी दी. गृह मंत्री ने घायल कर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 16 अगस्त, 2022 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास एक दुखद बस दुर्घटना हुई थी. आईटीबीपी के जवान अमरनाथ यात्रा- 2022 में सफलतापूर्वक सुरक्षा कर्तव्यों का पालन करके चंदनवाड़ी से लौट रहे थे. दुर्घटना में 7 जवानों की मृत्यु हो गई थी जबकि 32 घायल हो गए थे. घायल जवानों को उसी दिन इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया था.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया समेत 13 लोगों के देश छोड़ने पर रोक, CBI ने जारी किया लुक आउट नोटिस
दरअसल तीन गंभीर रूप से बीमार आईटीबीपी कर्मियों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर से विशेष एयर एम्बुलेंस के माध्यम से 19 अगस्त, 2022 को जेपीएनए ट्रॉमा सेंटर, एम्स, नई दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया था.
VIDEO: नई तरह की सामग्री कैसे फैशन उद्योग का भविष्य बदल रही है ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं