पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से गुरुवार को मुलाकात की. दोनों के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई. दोनों ही नेताओं ने पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन और ड्रग तस्करी सहित कई मुद्दों पर बात की. बॉर्डर सिक्योरिटी को और मज़बूत करने के लिए केंद्रीय और राज्य एजेंसीज़ में समन्वय को लेकर भी दोनों नेताओं ने बातचीत की. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा ड्रग माफ़ियाओ संरक्षण दिया जा रहा है.
पिछले दिनों पंजाब में पकड़े गए गैंगस्टर्स को लेकर भी गृह मंत्री ने सीएम मान से बातचीत की. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कटीली तार के पार की जमीनों पर नेताओं ने चर्चा की. पंजाब के सीएम ने रुके हुए ग्रामीण विकास फंड का मसला भी गृहमंत्री के आगे उठाया. साथ ही चंडीगढ़ में पंजाब कैडर के SSP की जल्द तैनाती पर चर्चा हुई.
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा था कि खालिस्तान समर्थकों को पाकिस्तान और अन्य देशों से आर्थिक मदद मिल रही है. मान का यह बयान खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों की हालिया गतिविधियों की पृष्ठभूमि में आया था. एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गुजरात पहुंचे मान ने खालिस्तानी तत्वों से निपटने के लिए किसी ठोस रणनीति का खुलासा किये बिना कहा था कि पंजाब पुलिस इस मुद्दे से निपटने में सक्षम है और केवल कुछ ही लोग पंजाब में खालिस्तान-समर्थक आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं