विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2021

पीलीभीत के गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हाकी कोच के नमाज पढ़ने पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति की

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सुनील दत्त शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सार्वजनिक स्थान पर नमाज न हो, इसके लिए पुलिस को निगरानी करने को कहा है.

पीलीभीत के गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हाकी कोच के नमाज पढ़ने पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति की
प्रतीकात्मक तस्वीर.
पीलीभीत:

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत में हिंदू संगठनों से जुड़े कई पदाधिकारियों ने यहां एक स्टेडियम में हॉकी कोच द्वारा नमाज पढ़ने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए एक थाने में मामला दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस के अनुसार हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने यहां एक स्‍टेडियम में हाकी कोच द्वारा नमाज पढ़े जाने का विरोध करते हुए शनिवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांधी स्टेडियम में एक हाकी कोच नमाज पढ़ता है, जिससे वहां आने वाले लोगों में रोष है. उन्होंने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.

जब तक जावेद अख्तर माफी नहीं मांगते, उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे : बीजेपी एमएलए

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सुनील दत्त शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सार्वजनिक स्थान पर नमाज न हो, इसके लिए पुलिस को निगरानी करने को कहा है.

तालिबान के विचार किसी भारतीय को सही नहीं लग सकते : जावेद अख़्तर

सूचना मिलने पर नगर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त शर्मा, प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी बल के साथ कोतवाली पहुंचे. लगभग दो घंटे तक चली बातचीत के बाद अफसरों ने जांच का आश्वासन दिया. यह भी कहा कि गांधी स्टेडियम में दोबारा नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी और कोई भी नई परंपरा नहीं पड़ने दी जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com