विज्ञापन

हिमानी, प्रिया, मीना... जब-जब फेसबुकिया मोहब्बत का हुआ जानलेवा अंजाम

Himani Murder Case: अब तक ऐसी न जाने कितनी खबरें सामने आ चुकी हैं, जब हत्यारा फेसबुक फ्रेंड निकला. हिमानी नरवाल मर्डर केस में भी ऐसा ही हुआ है. आरोपी सचिन से हिमानी की मुलाकात फेसबुक पर ही हुई थी. जिसके बाद दोनों बाहर मिलने लगे.

हिमानी, प्रिया, मीना...  जब-जब फेसबुकिया मोहब्बत का हुआ जानलेवा अंजाम
हिमानी नरवाल मर्डर केस का फेसबुक कनेक्शन.
नई दिल्ली:

फेसबुक पर हुआ प्यार या दोस्ती कितनी सही है... क्या इंस्टा या फेसबुक पर हुई दोस्ती (Facebook Friendship) या प्यार को इतनी अहमियत दी जानी चाहिए कि वह आपकी जिंदगी पर हावी हो जाए? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्यों कि हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बेरहमी से हत्या (Himani Narwal Murder Case) करने वाला सचिन भी उसका फेसबुक फ्रेंड ही था. हिमानी करीब डेढ़ साल पहले दो बच्चों के बाप सचिन से फेसबुक पर मिली थी. देखते ही देखते दोनों के बीच दोस्ती इस कदर बढ़ गई कि वह हिमानी के घर आने-जाने लगा. 

सचिन ज्यादातर समय रोहतक में हिमानी के घर पर गुजारने लगा. उसे हिमानी का कथित बॉयफ्रेंड भी कहा जा रहा है. एक दिन किसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ और सचिन ने हिमानी का गला मोबाइल चार्जर की वायर से घोंट उसे मार डाला. फिर उसकी लाश को सूटकेस में भरकर रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड पर फेंक दिया. ये पहली बार नहीं है जब किसी फेसबुक फ्रेंड ने लड़की को मौत दी है. इस घटना ने ऐसे कई और मामलों की याद ताजा कर दी है. 

कब-कब फेसबुक फ्रेंड ने दी मौत?

Latest and Breaking News on NDTV

गर्लफ्रेंड को मार जंगल में दफनाई लाश

सितंबर 2024 में महाराष्ट्र के नागरपुर में महेश राव नाम के एक लड़के ने अपनी 23 साल की गर्लफ्रेंड प्रिया की हत्या कर उसकी लाश को जंगल में दफना दिया था. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के 25 दिनों बाद पुलिस ने लड़की के शव को ढूंढ निकाला. पुलिस जांच में पता चला कि लड़की को मारने वाला उसका प्रेमी महेश था, जिससे उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. दोनों एक दूसरे के काफी नजदीकी आ गए. जानकारी के मुताबिक शादी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद महेश ने प्रिया को मारकर उसकी लाश को जंगल में दफना दिया.मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने लड़की की लाश को ढूंढ निकाला.

Latest and Breaking News on NDTV

एटा में लिवइन पार्टनर की हत्या कर जलाई लाश

11 फरवरी 2025 को मुंबई की रहने वाली मीना करण की अधजली लाश उत्तर प्रदेश के जैथरा थाना क्षेत्र के धुमरी गांव के पास मिली थी. उसकी हत्या करने वाला भी उसका फेसबुक फ्रेंड और बॉयफ्रेंड ही था. जानकारी के मुताबिक मीना की दोस्ती जैथरा के रहने वाले लड़के से फेसबुक पर हुई थी. उसके बाद दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगे. वह लड़के पर शादी का दबाव बना रही थी. बात न मामने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी. जिसके बाद आरोपी उसे बहाने से एटा लेकर आया और यहां पर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

(AI फोटो)

(AI फोटो)

फेसबुक पर प्यार, बॉयफ्रेंड को मार किए 17 टुकड़े

जुलाई 2024 में छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. उसकी लाश के 17 टुकड़े कर बोरे और बैग में भर उनके डैम में फेंक दिया गया था. उसकी हत्या भी उसकी फेसबुक फ्रेंड ने की थी. लड़की फेसबुक पर लड़के से मिली और दोनों को प्यार हो गया. फिर एक दिन लड़का पैसे कमाने सऊदी अरब चला गया. वहां से गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजता था. बॉयफ्रेंड का नौकरी से कमाया पैसा लूटने के लिए लड़की ने उसे सऊदी से वापस बुलाया और मौत के घाट उतार दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: