विज्ञापन

Himachal Weather: हिमाचल में कुदरत का ऐसा कहर! देखिए कुल्लू में कार-ऑटो सब कैसे हो गए दफन

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन रुक-रुक कर हो रहे हिमपात और बारिश से भारी तबाही मची है. कुल्लू में भारी बारिश से कई गाड़ियां बह गई. कई गाड़ियां सड़क पर दफन हो गईं.

Himachal Weather: हिमाचल में कुदरत का ऐसा कहर! देखिए कुल्लू में कार-ऑटो सब कैसे हो गए दफन
Himachal Weather Update: हिमाचल के कुल्लू में बारिश के बाद सड़कों पर दफन हुईं गाड़ियां.

Himachal Rain: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अजब रंग दिखाया. यहां कुछ इलाकों में बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है, वहीं कुल्लू जिले में कुदरत ने ऐसा रूप दिखाया है कि लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुल्लू जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के बाद कुल्लू जिले के सरवरी नाले में उफान आ गया और देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गई. 

इसके अलावा गांधी नगर क्षेत्र में मलबे में गाड़ियां दब गई, जिससे नुकसान और बढ़ गया. भारी बारिश के चलते कुल्लू के आसपास की झुग्गियों में भी पानी घुस गया है और ढालपुर क्षेत्र में होटल के पीछे दीवार टूटने से सारा पानी घरों में घुस गया.

अखाड़ा बाजार में घरों में घुसा पानी

अखाड़ा बाजार में भी बारिश का पानी घरों में घुसने से लोगों का सामान खराब हो गया है. लगातार हो रही बारिश से कुल्लू जिला में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बारिश के चलते कई सड़कों पर भूस्खलन हुआ है और पेड़ टूटने से बिजली की तारें भी गिर गई, जिससे बंजार, मणिकर्ण, गड़सा और मनाली के कई गांव अंधेरे में डूब गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सड़क मरम्मत और बिजली बहाली के दिए निर्देश

डीसी कुल्लू, तोरुल एस रवीश ने कहा कि घाटी में खराब मौसम को देखते हुए शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. जैसे ही मौसम साफ होगा, सभी सड़कों की बहाली का काम शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, पिछले दो दिनों से भारी बारिश की वजह से कुल्लू के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. सरवरी नाले का पानी पार्किंग एरिया में घुसने से कई गाड़ियां भी बाढ़ की चपेट में आ गईं, और बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है.

मौसम का यह मिजाज अभी भी जारी रहने की संभावना है, जिससे जिला प्रशासन और नागरिकों को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

राज्य में तीन दिन से हिमपात और बारिश

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर हो रहे हिमपात और बारिश से राजमार्ग बाधित हो गया है. राज्य भर में करीब 200 सड़कें बंद हो गई हैं जिससे कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला जिलों के कई इलाके बाकी राज्य से कट गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

खराब मौसम के कारण चंबा और मनाली में सभी शिक्षण संस्थान बंद

अधिकारियों ने बताया कि चंबा और मनाली में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार ही होंगी. उन्होंने बताया कि 2,300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्रों और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा है. लोगों को बाहर जाने से बचने और आवश्यक ऐहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) नरकंडा में हिमपात के कारण बंद हो गया है जबकि देहा-चौपाल और दोदरा-क्वार क्षेत्र से जुड़ने वाली सड़कें भी अवरुद्ध हो गई हैं. खड़ापथर गांव (8,770 फीट) पर थेओग-हाटकोटी राजमार्ग भी बंद है.

सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को हुआ नुकसान

इस बीच, कुल्लू में भारी बारिश के कारण अखाड़ा बाजार और गांधी नगर में पानी भर गया है. बहते पानी से सड़कों के किनारे खड़े कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन ने नेहरू कुंड से आगे वाहनों का आवागमन रोक दिया है क्योंकि सोलंग नाला, गुलाबा, अटल टनल और रोहतांग में बर्फबारी हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

मनाली-कीतरपुर राजमार्ग पर यातायात बाधित

भूस्खलन के कारण बनाला में मनाली-कीरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है. पुलिस ने बताया कि पहाड़ियों से लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण यातायात बहाली का काम शुरू नहीं हो सका है. जनजातीय घाटियों में कई सड़कें बर्फबारी और बारिश के कारण बंद हो गई हैं.

हिमाचल में कहां कितनी हुई बारिश और हिमपात

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक कोठी में सबसे अधिक 120 सेमी हिमपात हआ. इसके बाद खदराला में 115 सेमी, केलांग में 75 सेमी, काल्पा में 46 सेमी, कुकुमसेरी में 38.8 सेमी, सांगला में 23.5 सेमी और निचार व मूरंग में 15 सेमी बर्फबारी हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई है. सियोबाग में सबसे अधिक 113.2 मिमी बारिश हुई. भुंटर में 113.2 मिमी, बंजार में 112.4 मिमी, जोगिंदरनगर में 112 मिमी, सलूणी में 109.3 मिमी, पालमपुर में 99 मिमी, चंबा में 97 मिमी, बैजनाथ में 75 मिमी, कांगड़ा में 74 मिमी, रोहड़ू में 70 मिमी, कुफरी में 59 मिमी और शिमला में 54.5 मिमी बारिश हुई.

हिमाचल में भारी बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में आसमान घने बादलों से ढका रहा और मौसम विज्ञान केंद्र ने लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिलों और चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, सिरमौर व कांगड़ा जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, सिरमौर और कांगड़ा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, माणा एवलांच के रेस्क्यू में आ रहीं दिक्कतें; IMD का रेड अलर्ट जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: