Himachal Election Results 2022: देश के दो राज्यों हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly elections results) के परिणाम आ गए हैं. पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के साथ ही सबकी निगाहें हिमाचल प्रदेश पर भी टिकी थी. इस पर्वतीय राज्य में हर पांच साल में राज बदलने का रिवाज है. इस बार भी ये परंपरा जारी रही.
हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम सीट अनुसार यहां देखें
हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम मैप या कहें नक्शे पर यहां देखें
हिमाचल चुनाव परिणाम LIVE UPDATES -
- हिमाचल चुनाव परिणाम: कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीतकर हासिल किया बहुमत
हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, इनमें कांग्रेस 40 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं भाजपा 25 सीटों पर जीतने में कामयाब रही. 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते हैं.
- हिमाचल चुनाव : शाम साढे छह बजे तक के परिणाम
हिमाचल प्रदेश में शाम साढे छह बजे तक 68 में से 65 सीटों के नतीजे जारी हो चुके हैं, जिनमें से कांग्रेस ने 40 और भाजपा ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतने में कामयाब रहे. भाजपा 3 सीट पर आगे चल रही है. - हिमाचल में हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2022
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई। आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है।
फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे।
- हिमाचल प्रदेश : नालागढ़ सीट से भाजपा के बागी के एल ठाकुर की जीत
हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी व निर्दलीय उम्मीदवार के. एल. ठाकुर ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरदीप सिंह बावा को 13,264 मतों से हराया. - Congress 39, BJP 19 और अन्य की 3 सीटों पर जीत
हिमाचल में अब तक के जारी परिणाम में Congress 39, BJP 19 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हिमाचल प्रदेश की जनता का आभार जताया.
I thank the people of Himachal Pradesh for the affection and support for the BJP. We will keep working to fulfil the aspirations of the state and raise people's issues in the times to come. @BJP4Himachal
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2022
- Congress 35, BJP 18 और अन्य की 3 सीटों पर जीत
हिमाचल में अब तक के जारी परिणाम में Congress 35, BJP 18 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है.
- हिमाचल चुनाव: देहरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह जीते
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में देहरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,500 से अधिक वोट से हरा दिया है. सिंह ने राजेश शर्मा को 3,877 वोट से हराया.
- कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक चंडीगढ़ में करेगी
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने वाले विधायकों की बैठक चंडीगढ़ में बुलाई है जिसमें विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित हो सकता है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत हासिल करने की दिशा में बढ़ने के बाद पार्टी के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस '10 गारंटी' को पूरा करने के लिए सबकुछ करेगी तथा लोगों को बेहतर शासन मुहैया कराएगी. - Congress 30, BJP 17, अन्य 3 सीटों पर जीते
अभी तक घोषित परिणामों में Congress 30, BJP 17 और अन्य को 3 सीटों पर जीत मिली है. रुझानों में Congress 39, BJP 26 पर आगे है. - आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज की
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी एवं निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज कर ली है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेन्द्र वर्मा को 12,899 मतों के अंतर से मात दी. - अभी तक के परिणाम
अभी तक घोषित परिणामों में Congress 11, BJP 10 और अन्य को दो सीटों पर जीत मिली है. रुझानों में Congress 28, BJP 16 और अन्य 1 पर आगे हैं. - अभी तक के परिणाम
अभी तक घोषित परिणामों में बीजेपी और कांग्रेस 9-9 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं दो निर्दलीयों ने भी जीत दर्ज की है. अब तक 20 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. बाकी 48 सीटों पर स्थिति इस प्रकार है. कांग्रेस 30, बीजेपी 17, अन्य 1. - बीजेपी 4 सीटों पर जीती और कांग्रेस के खाते में आई 1 सीट
- रुझानों तथा परिणामों में कांग्रेस की मजबूती बरकरार है. हिमाचल 68/68 - Congress 40, BJP 25 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 3 पर आगे हो गई.
- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की बढ़त बरकरार है और ऐसे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी.
- हिमाचल का पहला चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में गया है. हिमाचल प्रदेश से पहला चुनाव परिणाम आ गया है. यह परिणाम बीजेपी के पक्ष में गया है. सुंदरनगर सीट से बीजेपी के राकेश कुमार जीते हैं. इन्होंने कांग्रेस के सोहन लाल को 8125 के मतों के अंतर से हराया है.
- रुझानों में कांग्रेस की मजबूती बरकरार है. हिमाचल 68/68 - Congress 37, BJP 28 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 3 पर आगे हो गए हैं.
- रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार किया. हिमाचल 68/68 - Congress 38, BJP 27 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 3 पर आगे हो गई.
- रुझानों में कांग्रेस ने फिर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. हिमाचल 68/68 - Congress 35, BJP 29 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 4 पर आगे हो गई.
- रुझानों में फिर कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर दिख रही है. हिमाचल 68/68 - Congress 32, BJP 31 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 5 पर आगे हो गई
- भाजपा उम्मीदवार जो आगे चल रहे हैं :-
- चुराह सीट से भाजपा उम्मीदवार हंसराज
- भरमौर सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. जनक राज
- चम्बा सीट से भाजपा उम्मीदवार नीलम नैय्यर
- डलहौज़ी सीट से भाजपा उम्मीदवार धविंदर सिंह
- नूरपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार रणबीर सिंह - कांग्रेस उम्मीदवार कौन कौन आगे : -
- किन्नौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जगत सिंह नेगी
- लाहौल एवं स्पीति सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रवि ठाकुर
- रोहड़ू सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन लाल बराक्ता
- शिलाई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के हर्षवर्धन चौहान
- कुल्लू सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुंदर सिंह ठाकुर - रुझानों में कांग्रेस बहुमत के पार हो चुकी है. हिमाचल 68/68 - Congress 36, BJP 28 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 4 पर आगे हो गई है.
- कांग्रेस ने बीजेपी पर बढ़त बरकरार रखी है. हिमाचल 68/68 - Congress 34, BJP 31 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 3 पर आगे हो गई है
- रुझानों में बीजेपी फिर बहुमत के पार हो गई है. हिमाचल 68/68 - BJP 35 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 30 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 3 पर आगे हो गई है.
- रुझानों में बीजेपी फिर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. हिमाचल 68/68 - BJP 34 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 31 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 3 पर आगे हो गई है.
कांग्रेस ने रुझानों में बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. हिमाचल 68/68 - Congress 36, BJP 30 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है. - रुझानों में हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. हिमाचल 68/68 - Congress 35, BJP 31 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
- बीजेपी से आगे कांग्रेस निकल गई है. हिमाचल 68/68 - BJP 31 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 34 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
- बीजेपी ने फिर लीड ले ली है. हिमाचल 68/68 - BJP 34 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 32 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
- कांग्रेस ने रुझानों में बीजेपी की बराबरी कर ली है. हिमाचल 68/68 - BJP 33 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 33 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
- रुझानों में बीजेपी की बढ़त को कांग्रेस ने रोका. हिमाचाल 68/68 - BJP 34 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 32 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे है.
- कांग्रेस ने मजबूती से अंतर कम कर दिया है. हिमाचल 68/68 - BJP 36 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 30 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
- रुझानों में बीजेपी की बढ़त बरकरार है. हिमाचाल की कुल 68 के रुझान आ गए हैं. - BJP 39 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 27 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
- रुझानों में बीजेपी एक बार फिर सत्ता की ओर आ गई है. BJP 39 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 27 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
- बीजेपी को रुझानों में बहुमत , BJP 37 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 25 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 1 पर आगे हो गई है.
- कांग्रेस पार्टी ने कई सीटों पर बढ़त बना ली है. BJP 30 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 23 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 1 पर आगे हो गई है.
- बीजेपी अपनी लीड बरकरार रखे है. BJP 16 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 10 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 1 पर आगे हो गई है.
- BJP 24 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 14 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 1 पर आगे हो गई है.
- हिमाचल में बीजेपी ने लीड लेना आरंभ कर दिया है. BJP 14 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 8 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 1 पर आगे हो गई है.
- BJP 13 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 8 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 1 पर आगे हो गई है.
- BJP 12 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 6 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य एक पर आगे हो गई है.
- BJP 12 सीट पर आगे हैं वहीं Cong 5 सीटों पर आगे है
- BJP 9 सीट पर आगे हैं वहीं Cong 3 सीटों पर आगे है
- BJP 8 सीट पर आगे हैं वहीं Cong 3 सीटों पर आगे है
- BJP 5, Cong 3 पर आगे
- BJP 2, Cong 1 पर आगे
- हिमाचल का पहला रुझान आ गया है. पहले रुझान में डलहौजी सीट पर बीजेपी को बढ़त मिली है.
राज्य में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपीजहां विकास के अपने एजेंडे की बदौलत चुनावी सफलता दोहराने की उम्मीद कर रही है तो वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को भरोसा है कि वोटर अपनी चार दशक पुरानी आदत के मुताबिक मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे और कांग्रेस को फिर मौका देंगे.
LIVE election Results : गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Gujarat Election Results 2022
LIVE Election Results : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Himachal Pradesh Election Results 2022
दिग्गज LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights
दिग्गज LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights
पड़ोसी राज्य पंजाब में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में भी दांव आजमा रही है. उसे लोगों से किए गए वादों को लेकर सफलता मिलने की आशा है.
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 68 विधानसभा क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं