
सोनिया गांधी से मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस की जीत के लिए काम करेंगे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में इसकी जीत सुनिश्चित करेंगे. इससे पहले चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करने वाले हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कहा कि सोनिया गांधी के साथ मुलाकात लाभकारी रही और हमारे द्वारा उठाये गये मुद्दों को पार्टी प्रमुख ने गंभीरता से सुना. हालांकि, उन्होंने इस बात का जवाब नहीं दिया कि क्या वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
पढ़ें: रूठे-रूठे वीरभद्र मनाएं कैसे, प्रदेश अध्यक्ष को लेकर नाराज 'राजा' ने दिल्ली में डाला डेरा
बता दें कि वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. अपनी नाराजगी को उन्होंने राहुल और सोनिया गांधी को भी पत्र लिखकर जताया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में उन्होंने पार्टी आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान तक कर डाला.
पिछले दो दिनों से वे दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. काफी कोशिशों के बाद उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से हो सकी. हालांकि इस मुलाकात में क्या हुआ, इसका तो खुलासा नहीं हो सका. हां, वे मुलाकात के बाद से खुश जरूर नज़र आ रहे हैं.
VIDEO: कांग्रेस में बिहार से लेकर हिमाचल तक बगावत?
(इनपुट भाषा से भी)
पढ़ें: रूठे-रूठे वीरभद्र मनाएं कैसे, प्रदेश अध्यक्ष को लेकर नाराज 'राजा' ने दिल्ली में डाला डेरा
बता दें कि वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. अपनी नाराजगी को उन्होंने राहुल और सोनिया गांधी को भी पत्र लिखकर जताया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में उन्होंने पार्टी आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान तक कर डाला.
पिछले दो दिनों से वे दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. काफी कोशिशों के बाद उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से हो सकी. हालांकि इस मुलाकात में क्या हुआ, इसका तो खुलासा नहीं हो सका. हां, वे मुलाकात के बाद से खुश जरूर नज़र आ रहे हैं.
VIDEO: कांग्रेस में बिहार से लेकर हिमाचल तक बगावत?
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं