हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले गए. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. एक ही चरण में 68 सीटों पर हुए चुनाव में इस बार 412 प्रत्याशी मैदान में थे. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. इस पर्वतीय राज्य में 55 लाख से अधिक मतदाताओं ने 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया है. चुनाव मैदान में मौजूद प्रमुख चेहरों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं. इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है.
Here are the Himachal Pradesh Voting Hindi updates :
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत साल 2017 के चुनाव के मुकाबले अधिक रहा. इस बार कुल 75.2 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में 2017 में 74.6 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी इस बार वोटिंग में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान खत्म हो गया है. सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
हिमाचल प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ है.
हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर 1 बजे तक 37.19 फीसदी मतदान हो चुका है.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में 40-45 सीटें जीतेगी. "उनके दावे के मुताबिक कांग्रेस यहां बहुमत के साथ सरकार बनाएगी,"
We definitely are in comfortable majority. Election has been contested under the leadership of Jairam Thakur and he will continue (to be the CM face): BJP national president JP Nadda when asked #HimachalPradeshElection2022 and CM face pic.twitter.com/Kz7lCyFw4b
- ANI (@ANI) November 12, 2022
112 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने ग्राम पंचायत कोहाल के बूथ 122 लढान में किया मतदान
105 वर्षीय मतदाता नारो देवी ने चुराह विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला.
Himachal Pradesh | Naro Devi, a 105-year-old voter cast her vote in the Churah Assembly constituency for the #AssemblyPolls2022; visuals from polling station 122 pic.twitter.com/9PnJZUmg01
- ANI (@ANI) November 12, 2022
हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 17.09 फीसदी मतदान हो चुका है.
सुबह दस बजे तक हिमाचल में 5.02 फीसदी लोग मतदान कर चुके हैं. यहां देखिए बजे तक कहां कितना मतदान हुआ.
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने शिमला मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Congress MP Anand Sharma cast his vote for #HimachalPradeshElections at Sainik Rest House Longwood, Shimla polling station. pic.twitter.com/RpU4PbZrUE
- ANI (@ANI) November 12, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राज्य पुरानी पेंशन योजना और रोजगार की वापसी के लिए मतदान करेगा. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "आओ, बड़ी संख्या में मतदान करें और हिमाचल की प्रगति और समृद्ध भविष्य में अपना बहुमूल्य योगदान दें."
हिमाचल वोट करेगा OPS के लिए
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 12, 2022
हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए
हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए
आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए, और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने हमीरपुर में वोट डाला.
Former Himachal Pradesh CM Prem Kumar Dhumal, his son & Union Minister Anurag Thakur and their family cast their votes for #HimachalPradeshElections.
- ANI (@ANI) November 12, 2022
Visuals from a polling station in Samirpur, Hamirpur. pic.twitter.com/D0vgw0ncxY
HP | Our govt formed yet again in Uttarakhand, UP, Manipur & Goa, it will happen this time in HP & Gujarat, as well... Congress has a habit of making false promises & the public knows their real face: Anurag Thakur, Union Minister & BJP MP from Hamirpur#AssemblyPolls2022 pic.twitter.com/1uOkbbGmDM
- ANI (@ANI) November 12, 2022
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और उनके बेटे और पार्टी विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के रामपुर में अपना वोट डाला.
Himachal Pradesh Congress chief Pratibha Singh and her son & party MLA Vikramaditya Singh cast their votes for #HimachalPradeshElections, in Rampur, Shimla. pic.twitter.com/ptIsIXlRRw
- ANI (@ANI) November 12, 2022
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लोगों से सोच-समझकर वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि प्रिय हिमाचल वासियों, आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.
प्रिय हिमाचल वासियों,
- Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 12, 2022
आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं। अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
जय हिंद।
जय हिमाचल।
Himachal Pradesh CM Jairam Thakur & his family cast their votes in Seraj Assembly constituency for #AssemblyElections2022; visuals from polling station 44 in Mandi
- ANI (@ANI) November 12, 2022
Confident of a grand win. Feedback is great. Most importantly, people are casting their votes peacefully, he said. pic.twitter.com/UbPnheSuej
हार्दिक अभिनंदन माननीय प्रधानमंत्री जी।
- Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 12, 2022
देवभूमि हिमाचल के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है।
निश्चित तौर पर आपके आह्वान के अनुरूप राज्य के मतदाता इस बार बढ़चढ़ कर मतदान करके नया रिकॉर्ड एवं नया रिवाज बनाने वाले हैं।
आपका हार्दिक अभिनंदन! https://t.co/toG0HLXO60
सीएम जयराम ठाकुर की बेटी चंद्रिका ठाकुर ने उत्साह के साथ कहा कि हम खुश और तनावमुक्त हैं, क्योंकि मंडी ने हमेशा (सीएम जयराम ठाकुर) का समर्थन किया है. लोगों ने देखा होगा कि जो विकास हुआ है और वे निश्चित रूप से भाजपा को वोट देंगे.
There is excitement. We are happy and relaxed. Mandi has always supported (CM Jairam Thakur). People must have seen the development that happened and they will definitely vote for BJP: Chandrika Thakur, daughter of CM Jairam Thakur#HimachalPradeshElections pic.twitter.com/cxOyGCawi5
- ANI (@ANI) November 12, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, "केवल एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में सबसे आगे रखकर देवभूमि के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है". "मैं हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों और युवाओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और प्रदेश के सुनहरे कल के लिए एक मजबूत सरकार चुनें."
एक मतदाता ने कहा कि मतदान को अधिक जिम्मेदारी के रूप में लिया जाना चाहिए; आज की पीढ़ी इसे बहुत हल्के में लेती है. मतदाता ने कहा कि अधिक प्रगति होनी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक सुविधाएं दी जानी चाहिए.
Himachal Pradesh | People cast their votes in Shimla for the #AssemblyElections2022
- ANI (@ANI) November 12, 2022
Voting should be taken more as a responsibility; today's generation takes it very lightly. There should be more progress & more facilities should be given in rural areas, said a voter pic.twitter.com/tLhkzQY4mW
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उनकी पत्नी साधना ठाकुर और बेटियों चंद्रिका ठाकुर और प्रियंका ठाकुर ने राज्य के लिए वोट डालने से पहले मंडी में पूजा-अर्चना की
Himachal Pradesh CM Jairam Thakur, his wife Sadhana Thakur & daughters Chandrika Thakur & Priyanka Thakur, offer prayers in Mandi, ahead of casting their votes for the state's #AssemblyElections2022 pic.twitter.com/OGWVvDXW7j
- ANI (@ANI) November 12, 2022
Voting for #HimachalPradeshElection2022 has begun. Visuals from a polling station in Samirpur, Hamirpur. #AssemblyElections2022 pic.twitter.com/P2iZwhcUv6
- ANI (@ANI) November 12, 2022
हिमाचल प्रदेश में सुबह 8 बजे के साथ ही वोटिंग भी शुरू हो चुकी है. राज्य में 55 लाख से अधिक मतदाता 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
- Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2022
#WATCH | Mock polling process for polling for the Himachal Pradesh state elections underway; visuals from a booth in Hamirpur pic.twitter.com/lfxjabwTGL
- ANI (@ANI) November 12, 2022
Preparations begin for polling for the Himachal Pradesh state elections, visuals from a booth in Seraj pic.twitter.com/lJL3vKLSPs
- ANI (@ANI) November 12, 2022
निर्वाचन आयोग ने राज्य के लाहौल स्पीति जिले के स्पीति इलाके में काजा के ताशीगंग में सबसे अधिक ऊंचाई पर मतदान केंद्र बनाया है. यह मतदान केंद्र 15,256 फुट की ऊंचाई पर है तथा वहां 52 मतदाता है.
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच तक होने वाले मतदान के लिए कुल 7,884 मतदान केंद्र बनाए हैं जिसमें दूरदराज इलाकों में तीन पूरक मतदान केंद्र भी शामिल हैं. इनमें से 789 संवदेनशील तथा 397 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
Preparations begin for polling for the Himachal Pradesh state elections, visuals from a booth in Hamirpur pic.twitter.com/LVqveSbhKn
- ANI (@ANI) November 12, 2022