हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को भूस्खलन की वजह से ट्रेन सेवा बाधित हो गई. भूस्खलन की घटना शिमला-कालका हेरिटेज रेल ट्रैक के पास की है. बता दें कि 50 से अधिक यात्रियों को लेकर एक ट्रेन जब सोलन जिले के पट्टा मोड़ के पास पहुंची तो एक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे. हालांकि, ड्राइवर की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ड्राइवर ने तत्काल समय पर ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया.
दरअसल, मानसून (Monsoon In India) के आते ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन (Landslide) जैसी घटनाओं का खतरा मंडराने लगता है. हाल ही में उत्तराखंड के धारचूला में भूस्खलन की घटना सामने आई थी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वहीं, इसी महीने कर्नाटक के उत्तरी कन्नड और दक्षिणी कन्नड जिलों में भूस्खलन की चपेट में आने से दो बहनों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
- "नरेंद्र मोदी, अमित शाह को लगता है, हम चुप हो जाएंगे, अगर..." : बोले राहुल गांधी
- जब पार्लियामेंट चल रही है, मुझे ED का समन आया, हम डरेंगे नहीं, फाइट करेंगे : मल्लिकार्जुन खड़गे
- जिहादी गतिविधियों का केंद्र बन गया है असम : सीएम हिमांता बिस्व सरमा
ये भी देखें-ओडिशा में भारी बारिश से भूस्खलन, कोई हताहत नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं