
हिमाचल के कुल्लू में भीषण आग (Kullu Fire) लगने की घटना सामने आई है. इस भयंकर आग में कई मकान जलकर पूरी तरह राख हो गए. इस घटना की तस्वीरें रूह कंपा देने वाली है. नए साल के पहले दिन इस हादसे से वहां के लोग सदमे में हैं. इस हादसे में करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आग की ये घटना कुल्लू के तांदी गांव की है. जानकारी के मुताबिक, नए साल के पहले दिन आग की चिंगारी भड़क गई.

सामने आई तस्वीरों में आग की भायवहता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. देते ही देते आग के बहुत से घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आने वालों में देवता गढ़पति शेषनाग का भंडार भी शामिल है. नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक कुल्लू पहुंच रहे हैं. ऐसे में ये घटना डरा देने वाली है.

कुल्लू में ज्यादातर घर लकड़ी से बने हैं. ऐसे में आग की चपेट में आते ही ये जलकर राख हो गए. बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. जिस तांदी गांव में आग लगी है, वह सड़क से करीब 100 किमी. दूर है. आग किस वजह से लगी ये अब तक पता नहीं चल सका है. इसकी जांच की जा रही है.

इस अग्निकांड की वजह से कई लोग बेघर हो गए हैं. लोगों के घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. सरकार अब बेघरों के रहने और खाने की व्यवस्था कर रही है. साथ ही मुआवजा राशि भी सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं