विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

MP: कांग्रेस में सियासी उठापटक के बीच गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा, देर रात 'डैमेज कंट्रोल' शुरू

कल रात करीब दो बजे दोनों नेता रमाबाई के साथ होटल से बाहर आते हुए दिखे. रमाबाई मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से निष्कासित विधायक हैं.

MP: कांग्रेस में सियासी उठापटक के बीच गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा, देर रात 'डैमेज कंट्रोल' शुरू
कांग्रेस नेताओं ने विधायक रमाबाई को होटल से निकाला
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच मंगलवार देर रात दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक पांच सितारा होटल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जो कि आज सुबह तक जारी है. कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों को 'जबरन' होटल में रखने का आरोप लगाया है. आनन-फानन में कांग्रेस नेताओं ने 'बचाव' अभियान शुरू किया. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह देर रात आईटीसी ग्रांड भारत होटल पहुंचे. दोनों नेता मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं. 

कल रात करीब दो बजे दोनों नेता विधायक रमाबाई के साथ होटल से बाहर आते हुए दिखे. रमाबाई मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से निष्कासित विधायक हैं. 

 कमलनाथ सरकार में सियासी उठापटक: दिग्विजय सिंह का दावा- गुरुग्राम के होटल में थे 10-11 विधायक, छह कांग्रेस कैंप में लौटे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह ने विधायक को होटल से बाहर निकालने के बाद ट्वीट में कहा, "बीजेपी ने भारतीय राजनीति को कलंकित  किया है. विधायकों को परिवार सहित बंधक बनाकर रखा गया!!! यह लोग सत्ता को धनबल और बाहुबल से हासिल करना चाहते हैं. कमलनाथ सरकार अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करेगी." 

दिग्विजय सिंह ने BJP पर लगाया विधायक खरीदने का आरोप तो भाजपा MLA ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल

कहा जा रहा है कि जो विधायक अब भी होटल में मौजूद हैं, उनमें कांग्रेस विधायक एचएस डांग, रघुराज कनसाना, बिसाहूलाल सिंह और निर्दलीय विधायक शेरा भैया शामिल हैं. 

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि भाजपा राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए उनकी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश कर रही है. दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा 25-35 करोड़ रुपये देकर कांग्रेस के विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. 

वीडियो: दिग्विजय सिंह का दावा- गुरुग्राम के होटल में थे 10-11 विधायक, 6 लौटे

    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com