विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2018

तेजाब हमले की पीड़िता की अर्जी पर उच्च न्यायालय ने केंद्र और एम्स से जवाब तलब किया

उच्च न्यायालय ने तेजाब हमले का शिकार हुई एक महिला की ओर से दायर एक अर्जी पर केंद्र और एम्स से जवाब तलब किया।

तेजाब हमले की पीड़िता की अर्जी पर उच्च न्यायालय ने केंद्र और एम्स से जवाब तलब किया
उच्च न्यायालय ने केंद्र और एम्स से जवाब तलब किया.
नई दिल्ली: उच्च न्यायालय ने तेजाब हमले का शिकार हुई एक महिला की ओर से दायर एक अर्जी पर केंद्र और एम्स से जवाब तलब किया। महिला ने स्टाफ नर्सों की भर्ती को लेकर एम्स की अधिसूचना के खिलाफ अर्जी दायर की है। महिला का कहना है कि तेजाब हमले के पीड़ितों को नि : शक्त जन के लिए आरक्षण की श्रेणी में नहीं रखा गया है। न्यायमूर्ति पी एस तेजी ने केंद्र सरकार और एम्स को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 13 सितंबर की तारीख तय कर दी। न्यायाधीश ने 30 साल की याचिकाकर्ता को सामान्य श्रेणी के तहत पद के लिए आवेदन की अनुमति दे दी और कहा कि निशक्त जन की श्रेणी में उसे शामिल करने की अर्जी पर अंतिम आदेश में फैसला किया जाएगा. 

एसिड अटैक पीड़ित और दिमागी रूप से अक्षमों को यहां मिलेगा नौकरी में कोटा 

VIDEO:सड़क हादसों और तेजाब हमले के पीड़ितों का इलाज करवाएगी केजरीवाल सरकार


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: