विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2017

हेपेटाइटिस-सी के मरीजों का होगा मुफ्त में इलाज, केंद्र सरकार उठाएगी खर्च

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जेपी नड्डा ने की घोषणा, भारत सरकार का करीब 8-10 हजार करोड़ रुपये खर्च होगा

हेपेटाइटिस-सी के मरीजों का होगा मुफ्त में इलाज, केंद्र सरकार उठाएगी खर्च
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: हेपेटाइटिस डे के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हेपेटाइटिस-सी से जूझ रहे मरीजों को मुफ्त में इलाज करने की घोषणा की है. भारत में इसके करीब 60 लाख मरीज हैं. ये हेपेटाइटिस सी का सामना कर रहे मरीजों और उनके परिवारों के लिए एक राहत की खबर है.

इसकी  घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज में एक कार्यक्रम के दौरान की. नड्डा ने कहा कि रूपरेखा तैयार कर ली गई है और 25 दिसंबर को इसको लांच करेंगे.

हेपेटाइटिस-सी के मरीजों के इलाज पर भारत सरकार का करीब 8-10 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. ILBS के डायरेक्टर डा एसके सरीन ने कहा कि ये एक बड़ी पहल है. अब तक टीबी और एड्स को लेकर तो कई कदम उठाए गए पर हेपेटाइटिस सी को लेकर ये पहला मौका है.

VIDEO : हेपेटाइटिस-सी से बचाव

निजी अस्पतालों में हेपेटाइटिस-सी का इलाज काफी महंगा है और ऐसे में ये घोषणा ऐसे परिवारों के लिए मददगार बन सकती है अगर इस पर संजीदगी से अमल हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com