विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2024

झारखंड : हेमंत सोरेन आज शाम 5 बजे फिर लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद ही राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को नई सरकार के गठन का न्योता दिया है.

झारखंड : हेमंत सोरेन आज शाम 5 बजे फिर लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
झारखंड के नए सीएम के तौर शपथ लेंगे हेमंत सोरेन
नई दिल्ली:

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमेंत सोरेने एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. हेमेंत सोरेन आज (गुरुवार) शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. रांची में राजभवन में हेमेंत सोरेन के शपथ समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. आपको बता दें कि हेमंत सोहेन ने पांच महीने पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उनकी जगह पर चंपई सोरेन को सूबे का मुख्यमंत्री बनाया गया था. चंपई सोरेन ने बुधवार को ही राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद ही राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को राज्य में नई सरकार के गठन का न्योता दिया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

एक जमीन पर कथित तौर पर कब्जे के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. झारखंड हाई कोर्ट ने उनको 28 जून को जमानत दे दी थी. जमानत देते हुए हाई कोर्ट ने कहा था कि प्रथमदृष्टया सोरेन इस मामले में दोषी नजर नहीं आते हैं

तीसरी बार सीएम बनेंगे हेमंत सोरेन 

अब हेमंत सोरेन को बेल मिल गई है. वो जेल बाहर आ गए हैं और आज शाम ही तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.  झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपनी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों के बीच सर्वसम्मति के बाद तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी कर सकते हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com