विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली में पुलिस और अर्धसैनिक बल के करीब 60 हजार जवान कड़ी चौकसी रख रहे हैं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और संवेदनशील क्षेत्रों सहित चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं. वहीं जानवरों के आवागमन पर भी नजर रहेगी, क्योंकि ऐसी खुफिया जानकारी है कि आतंकवादी समूह उनका इस्तेमाल आत्मघाती हमलावर के तौर पर कर सकते हैं.

जगह जगह बैरिकेड लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस को बुधवार को एक विशेष परामर्श भेजकर सूचना दी गई कि आतंकवादी समूह रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए जानवरों का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि अफरा-तफरी मचायी जा सके.

दिल्ली पुलिस को पहले यह परामर्श भेजा गया था कि आतंकवादी समूह नई तकनीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. बुधवार को उसे एक विशेष परामर्श मिला जिसमें इस तरह के हमले की चेतावनी दी गई. परामर्श दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई द्वारा जारी किया गया जिसमें कर्मियों से चुराये गए पालतू जानवरों को ध्यान में रखने के लिए कहा गया, क्योंकि हो सकता है कि आतंकवादी समूहों ने उन्हें आतंकवादी हमले करने के लिए चुरा लिया हो.

दिल्ली में पुलिस और अर्धसैनिक बल के करीब 60 हजार जवान कड़ी चौकसी रख रहे हैं. इस दौरान गुप्तचर जानकारी के मद्देनजर विशेष जोर हवाई आधारित खतरों को निष्क्रिय करने पर रहेगा. ऐतिहासिक राजपथ पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की प्रदर्शित होने वाली सैन्य ताकत देखेंगे.

विशेष पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली क्षेत्र) मुकेश कुमार मीणा ने कहा, 'चाक चौबंद सुरक्षा की गई है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में गश्त करेंगे, जबकि सीमाओं को सील कर दिया गया है.' हाल में आई इस गुप्त सूचना के मद्देनजर कि हो सकता है कि लश्करे तैयबा जैसे आतंकवादी समूह हेलीकॉप्टर चार्टर सेवाएं और चार्टर उड़ानों का इस्तेमाल करते हुए हवा के जरिये हमले की योजना बना रहे हों, दिल्ली पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कड़ी सतर्कता रख रही है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस किसी भी हमले को विफल करने या उड़ने वाली संदिग्ध वस्तुओं की पहचान करने के लिए ड्रोन निरोधक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा सुरक्षाकर्मी विमान निरोधक बंदूकों के साथ ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे. सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं ताकि कैमरों से मिलने वाली फीड की निगरानी की जा सके.

26 जनवरी को सुबह 10 बजकर 35 मिनट से सवा बारह बजे के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से किसी भी वाणिज्यिक उड़ान को उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के मद्देनजर पंजाब, हरियाणा और दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि जोखिम वाले स्थानों एवं प्रमुख प्रतिष्ठानों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. इसमें परेड मैदान भी शामिल है जहां परेड होती और इसके अलावा इसमें महत्वपूर्ण बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सरकारी इमारतें शामिल हैं. पंजाब में पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं जहां 4 फरवरी को चुनाव होना है. वहीं अगरतला से मिली सूचना के मुताबिक गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे त्रिपुरा और राज्य की बांग्लादेश से लगने वाली 856 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) कमल चक्रवर्ती ने कहा, 'पूरे राज्य में सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं एवं बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है. राजभवन, सिविल सचिवालय और विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि त्रिपुरा स्टेट राइफल्स एवं अन्य केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की दूरदराज और पर्वतीय क्षेत्रों में तैनाती करके गश्त बढ़ा दी गई है. त्रिपुरा पुलिस मुख्यालय ने बीएसएफ, टीएसआर और असम राइफल्स को अधिकतम अलर्ट पर रखा है और सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
68वां गणतंत्र दिवस, दिल्ली में सुरक्षा, गणतंत्र दिवस सुरक्षा, 68th Republic Day, Delhi Security, Security On Republic Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com