विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

उत्तराखंड में भारी बारिश से पुल टूटे, चार धाम यात्रा रोकी गई

उत्तराखंड में भारी बारिश से पुल टूटे, चार धाम यात्रा रोकी गई
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीते चौबीस घंटे से लगातार बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। ज़्यादातर जगहों पर नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। नदी के आसपास के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है। उत्तरकाशी में भी भागीरथी नदी उफ़ान पर है।

वहीं बद्रीनाथ के रास्ते में भी कई जगह नेशनल हाइवे 58 टूट गया है। जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। एहतियातन चार धाम यात्रा को रोक दिया गया है। हेमकुंड के रास्ते में 4 हजार यात्री फंसे हुए हैं।

वहीं केदारनाथ जाने के लिए सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी पर बना हुआ एक महत्वपूर्ण पुल भारी बारिश के चलते बह गया।

रद्रप्रयाग जिले के मजिस्ट्रेट राघव लैंगर ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर है, जिसके परिणामस्वरूप केदारनाथ मंदिर जाने के लिए सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच वाहनों की आवाजाही के लिए बना हुआ पुल बह गया।

उन्होंने कहा कि हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह पुल बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसका इस्तेमाल केदारनाथ जाने के लिए वाहनों के यातायात के वास्ते किया जाता था।

लैंगर ने बताया कि इस पुल के बह जाने के कारण केदारनाथ यात्रा के पुन: शुरू होने पर वाहनों को सोनप्रयाग से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
(इनपुट्स एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, उत्तराखंड में भारी बारिश, उत्तराखंड बारिश, चार धाम यात्रा, Heavy Rain In Uttarakhand, Uttarakhand, Char Dham Yatra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com