नेपाल में बादल फटने के कारण भारी बारिश हुई है, जिसकी वजह से बिहार के कई जिलों में नदियों के जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि के बाद राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. बिहार के जलसंसाधन मंत्री संजय झा ने माना की पानी के डिस्चार्ज में 11 गुना वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि नेपाल में बादल फटने से बहुत बारिश हुई है, गंडक नदी में 4 तारखी को 40 हजार क्यूसेक पानी था. आज की स्थिति ये है कि अब 4 लाख 45 हजार क्यूसेक पानी है. पानी 11 गुना बढ़ गया है. जो स्थिति है उसका प्रभाव चंपारण, गोपालगंज, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली और सारण में इसका प्रभाव दिख रहा है. सभी लोग अलर्ट पर हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. दो जगहों पर डैमेज है, जहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.
#Nepal में बादल फटने से #Bihar के कई जिलों में नदियों के जलस्तर में इजाफा, राज्य सरकार ने जारी किया अलर्ट pic.twitter.com/vqZpVO8uKl
— NDTV India (@ndtvindia) October 7, 2022
सालों से इस समय इतना पानी नहीं आता है, जितना आ रहा है. अगले तीन दिन काफी महत्वूपर्ण हैं, क्योंकि कई शहरों तक ये पानी पहुंचेगा. टीमें अलर्ट पर हैं.
उन्होंने आगे कहा कि नेपाल के देवघाट में बहुत बारिश हुई है. अगले दो दिन भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अपडेट दिया है. संभावना है वो खुद भी जाकर इलाकों का जायजा लेंगे.
ये VIDEO भी देखें- नोएडा सोसाइटी के निवासी और गार्ड में हुई कुत्ते को लेकर लड़ाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं