इस वक्त दिल्ली-एनसीआर समेत गर्मी पूरे उत्तर भारत में जोरदार कहर ढा रही है. आलम ये है तेज धूप और लू के थपेड़ों के बीच लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया. गुरुवार को दिल्ली में पारा 41 डिग्री सेल्सियस पर था, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था, लेकिन इतने तापमान में गर्मी का अहसास ऐसा है, जैसे कि पारा 50 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंच चुका हों. मतलब ये है कि इंसान 41 डिग्री सेल्सियस में इतनी गर्मी महसूस कर रहा है जितनी कि वो 50 डिग्री सेल्सियस में महसूस करता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गर्म गर्मी के असर की अधिक सटीक जानकारी के लिए हीट इंडेक्स या महसूस किए गए तापमान को मापना शुरू कर दिया है. दरअसल हीट इंडेक्स वह तापमान होता है जिसे लोग घर के बाहर महसूस करते हैं. हीट इंडेक्स की ये गणना 1 अप्रैल से शुरू की गई. इससे पहले तक, आईएमडी अधिकतम तापमान और उसके सामान्य से अलग होने के आधार पर केवल हीटवेव का पूर्वानुमान देता था.
तारीख | अधिकतम तापमान |
22 मई | 43.4 डिग्री सेल्सियस |
23 मई | 44 डिग्री सेल्सियस |
24 मई | 45 डिग्री सेल्सियस |
25 मई | 46 डिग्री सेल्सियस |
26 मई | 46 डिग्री सेल्सियस |
27 मई | 46 डिग्री सेल्सियस |
28 मई | 46 डिग्री सेल्सियस |
- अगले 24 घंटों में हीट इंडेक्स 51-53℃ रहने की उम्मीद
- अगले 48 घंटों में 54-56℃ होने का अनुमान
- हीट इंडेक्स आमतौर पर हवा के तापमान से अधिक होता है
सीजन में दिल्ली में सबसे अधिक हीट इंडेक्स 55.4°c दर्ज
शहर में इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक हीट इंडेक्स 55.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को दिन का तापमान 43.4 रहा. शुक्रवार और शनिवार को हीट इंडेक्स बढ़ने की संभावना है क्योंकि आईएमडी ने इसके 54-56 के आसपास रहने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "25 मई की शाम तक हवा की दिशा बदलकर पश्चिमी हो जाने की उम्मीद है. रविवार को तापमान में गिरावट हो सकती है." अप्रैल में हीट इंडेक्स 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. शुरुआत में 12 मई तक '40 डिग्री सेल्सियस से नीचे' या '40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच' जैसी रेंज दी गई थी.
ह्यूमिडिटी बढ़ते ही हीट इंडेक्स में होगी और बढ़ोतरी
दिल्ली में आमतौर पर जुलाई में ह्यूमिडिटी उच्च स्तर पर देखी जाती है, तब हीट इंडेक्स 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है. मौसम विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा, "हालांकि जुलाई के लिए समान तापमान की भविष्यवाणी करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन उस महीने में नमी का स्तर आम तौर पर अधिक होता है. हीट इंडेक्स ज्यादातर वास्तविक तापमान से अधिक होता है क्योंकि इसमें ह्यूमिडिटी यानी आर्द्रता को ध्यान में रखा जाता है." .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं