केरल के कोच्चि में आज एक ईसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर में कम से कम तीन विस्फोट हुए, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं. कन्वेंशन हॉल के पीछे खड़े एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "विस्फोट हॉल के केंद्र में हुआ. मैंने तीन धमाकों की आवाज सुनी.... वहां बहुत धुआं था. मैंने सुना है कि एक महिला की मौत हो गई है." कन्वेंशन सेंटर में 'यहोवा के साक्षियों' की प्रार्थना सभा हो रही थी. यह एक ईसाई धार्मिक समूह है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में 19वीं सदी में बना था.
धमाकों के बाद कन्वेंशन सेंटर में भगदड़ मच गई. ब्लास्ट के बाद सेंटर के एक हिस्से में आग लग गई. सभी लोग जल्द से जल्द हॉल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. बताया जा रहा है कि जब ये धमाका हुआ, तब कन्वेंशन सेंटर में लगभग 2000 लोग मौजूद थे. धमाके के बाद राज्य सरकार की सहायता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद आतंकवाद विरोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (ANI) की टीमों को केरल भेजा गया है. अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से भी बात की और विस्फोटों के बाद स्थिति का जायजा लिया.
प्रार्थना सभा के एक सदस्य ने एएनआई को बताया, "यह एक बड़ी दुर्घटना थी. हम सभी बाहर भागे. हम बस इतना ही जानते हैं... धमाकों के बाद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. अभी हम बस इतना ही कह सकते हैं... हम अधिकारियों से मिलने जा रहे हैं, ताकि हमें पता चल सके कि स्थिति क्या है...?"
ये भी पढ़ें :- केरल में प्रार्थना सभा के दौरान एक बाद एक तीन धमाके, टिफिन में था बम - सूत्र
केरल पुलिस ने कहा कि हमले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि विस्फोटक एक टिफिन बॉक्स में रखा गया था. अधिकारियों के अनुसार, जब विस्फोट हुआ, तब कन्वेंशन सेंटर में लगभग 2,000 लोग थे.
ये भी पढ़ें :- Kerala Blast : 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'गंभीर' : कन्वेंशन सेंटर में हुए ब्लास्ट पर बोले CM पिनराई विजयन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं