केरल में हुए धमाके में बड़ी संख्या में लोग घायल
केरल में हुए सीरियल धमाकों में अभी तक एक शख्स की मौत जबकि 36 लोग घायल हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार जिस समय यह धमाका हुआ उस दौरान वहां दो हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार धमाका सुबह 9:47 बजे हुआ है. बता दें कि रविवार को प्रार्थना सभा का आखिर दिन था.
केरल पुलिस ने कहा कि हमले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि विस्फोटक एक टिफिन बॉक्स में रखा गया था.
मामले की जांच आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए कर रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की एक टीम भी रास्ते में है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विस्फोट को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया है.राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने विस्फोटों के बाद सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों से ड्यूटी पर आने को कहा है.
धमाकों पर गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की है.