विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2020

साठ से अधिक देशों के मिशनों के प्रमुख कल हैदराबाद की बायोटेक कंपनियों का दौरा करेंगे

मिशन प्रमुखों का दल हैदराबाद की भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल ई जैसी अग्रणी बायोटेक कंपनियों का दौरा करेगा

साठ से अधिक देशों के मिशनों के प्रमुख कल हैदराबाद की बायोटेक कंपनियों का दौरा करेंगे
पिछले माह पीएम मोदी ने भारत बायोटेक का दौरा किया था (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

नौ दिसंबर को साठ से अधिक देशों के मिशन प्रमुखों को हैदराबाद की बॉयोटेक कंपनियों के दौरे पर ले जाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय की कोविड-19 के हालात पर छह नवंबर की ब्रीफिंग के क्रम में भारत में संचालित विदेशी मिशनों के प्रमुखों के लिए नौ दिसंबर को एक यात्रा आयोजित की जा रही है.

यह दल हैदराबाद की भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल ई जैसी अग्रणी बायोटेक कंपनियों का दौरा करेगा. यह अपने तरह की पहली यात्रा है और इसके बाद अन्य शहरों में सुविधाओं को देखने के लिए दौरे होंगे.

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता का उपयोग इस संकट से लड़ने में और पूरी मानवता की मदद करने के लिए किया जाएगा. हम कोविड-19 महामारी के खिलाफ वैश्विक प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. भारत की वैक्सीन के विकास के प्रयासों में बहुत रुचि है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com