विज्ञापन

'वे भारत के बेटे थे', रतन टाटा के निधन पर इजरायल के PM ने जताया शोक

बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट कर लिखा- मेरे मित्र, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, रतन टाटा के निधन पर पूरा इजरायल शोक व्यक्त करता है. कृप्या रतन के परिवार के प्रति मेरी संवेदना व्यक्त करें.

'वे भारत के बेटे थे', रतन टाटा के निधन पर इजरायल के PM ने जताया शोक
नई दिल्ली:

इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उद्योगपति और वैश्विक आइकन रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनके देश में कई लोग टाटा की मृत्यु पर शोक मना रहे हैं.

पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. उन्हें सोमवार को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह मार्च 1991 से 28 दिसंबर 2012 तक टाटा समूह के अध्यक्ष रहे. उसके बाद 2016-2017 तक एक बार फिर उन्होंने समूह की कमान संभाली. उसके बाद से वह समूह के मानद चेयरमैन की भूमिका में आ गये थे.

बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट कर लिखा- मेरे मित्र, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, रतन टाटा के निधन पर पूरा इजरायल शोक व्यक्त करता है. कृप्या रतन के परिवार के प्रति मेरी संवेदना व्यक्त करें.

रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. उन्होंने अपने कार्यकाल में टाटा समूह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और उदारीकरण के दौर में समूह को उसके हिसाब से ढाला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
सलमान खान से था बाबा सिद्दीकी का करीबी रिश्ता, क्या हत्या में है लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का हाथ? जानें क्या है कनेक्शन
'वे भारत के बेटे थे', रतन टाटा के निधन पर इजरायल के PM ने जताया शोक
बंगाल: आमरण अनशन पर बैठे एक और चिकित्सक की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Next Article
बंगाल: आमरण अनशन पर बैठे एक और चिकित्सक की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com