विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत कर रही पत्नी को उसी ने चाकू से गोद डाला

घटना हरदोई के आजाद नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाली मोनी गुप्ता पर उसके पति मनोज ने चाकू से एक दर्जन से अधिक बार हमला किया

पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत कर रही पत्नी को उसी ने चाकू से गोद डाला
प्रतीकात्मक फोटो.
हरदोई:

करवा चौथ के दिन जब कई महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर रही थीं तब उत्तर प्रदेश में हरदोई में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चाकू से कई वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना हरदोई के आजाद नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई. अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाली मोनी गुप्ता पर उसके पति मनोज ने चाकू से एक दर्जन से अधिक वार किए.

पुलिस के अनुसार मोनी और मनोज के बच्चे कोचिंग गए थे. अचानक आरोपी पति मनोज आया और पत्नी मोनी पर चाकू से हमला कर दिया. उसने उसे एक दर्जन से अधिक बार चाकू मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

पीड़ित महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जैसे ही उसके घर पहुंचे, आरोपी वहां से भाग गया. सूचना मिलते ही पुलिस आई और मोनी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है.

पीड़ित महिला के परिवार का आरोप है कि दोनों की शादी को 22 साल हो चुके हैं लेकिन आरोपी मनोज मोनी को कुछ समय से परेशान कर रहा था. तीन दिन पहले भी उसने उसके साथ मारपीट की थी. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की, लेकिन बात नहीं बनी. अपराध के पीछे का सही मकसद अभी तक अज्ञात है. मामले में आगे की जांच जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: