विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2021

हरियाणा में 20 सितंबर से शुरू होंगी तीसरी तक की कक्षाएं, सभी स्कूलों को आदेश जारी

हरियाणा में पहली से तीसरी कक्षा तक के लिए स्कूल अब 20 सितंबर से खोल दिए जाएंगे. इसके लिए सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया गया है.

हरियाणा में 20 सितंबर से शुरू होंगी तीसरी तक की कक्षाएं, सभी स्कूलों को आदेश जारी
हरियाणा में 20 सितंबर से शुरू होंगी तीसरी तक की कक्षाएं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

हरियाणा (Haryana) में कोरोना महामारी (Covid-19) की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच आम जनजीवन पटरी पर आने लगा है. कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwar Pal Gurjar) ने आज गुरुवार को कहा कि पहली से तीसरी कक्षा तक के लिए स्कूल अब 20 सितंबर से ही खोले जाएंगे. इसके लिए सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया गया है. स्कूलों को खोलने के साथ ही सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. बच्चे अभिभावकों की अनुमति के बाद ही क्लास करने जाएंगे, स्कूल प्रशासन अभिभावकों पर बच्चों की ऑफलाइन क्लास के लिए दबाव नहीं बना सकेगा. बता दें कि ऑफलाइन क्लास शुरू होने के बाद भी पहले की ही तरह ऑनलाइन क्लास भी चलती रहेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: