विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2024

हरियाणा में बीफ खाने के संदेह पर गोरक्षकों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या, 5 गिरफ्तार

चरखी दादरी जिले में गोमांस खाने के संदेह पर गौरक्षक समूह ने एक प्रवासी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हरियाणा में बीफ खाने के संदेह पर गोरक्षकों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या, 5 गिरफ्तार
चंडीगढ़:

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गोमांस खाने के संदेह पर गौरक्षक समूह ने एक प्रवासी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, साबिर मलिक की 27 अगस्त को हत्या की गई थी.

अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि पांच आरोपियों ने गोमांस खाने के संदेह पर मलिक को प्लास्टिक की खाली बोतलें बेचने के बहाने एक दुकान पर बुलाया और वहां उसकी पिटाई की. आरोपियों की पहचान अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल के रूप में हुई है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी जब उसे पीट रहे थे तो कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद वे मलिक को दूसरे स्थान पर ले गए और फिर वहां उसकी दोबारा पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि मलिक चरखी दादरी जिले के बांद्रा गांव के पास एक झुग्गी में रहता था और जीवनयापन के लिए कबाड़ा बीनने का काम करता था. अधिकारियों के अनुसार, सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ह.  मामले में दो किशोरों को भी पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com