विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2021

रोहिंग्या के मुद्दे पर बोले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज- भारत कोई धर्मशाला नहीं है

हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा, “हमारा देश कोई धर्मशाला नहीं है जहां कोई भी आकर रहना शुरू कर देगा.”

रोहिंग्या के मुद्दे पर बोले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज- भारत कोई धर्मशाला नहीं है
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में रह रहे रोहिंग्याओं के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है और भारत “कोई धर्मशाला नहीं है” जहां हर कोई आकर रह सकता है. विज ने कहा, “हम उनके बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं.” उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हमारा देश कोई धर्मशाला नहीं है जहां कोई भी आकर रहना शुरू कर देगा.”

कई रोहिंग्या शरणार्थी जम्मू, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बस गए हैं, जबकि इस तरह की कुछ रिपोर्ट भी है कि हरियाणा के मेवात में भी उनकी उपस्थिति है.

'मैं तो नहीं लगवाऊंगा कोविड वैक्सीन...सब लोग नि:संकोच लगवाएं': हरियाणा के मंत्री अनिल विज

बताते चलें कि जम्मू में दो रोहिंग्या के खिलाफ ‘फर्जी' पासपोर्ट कथित तौर पर हासिल करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में रह रहे रोहिंग्या समुदाय के लोगों का सत्यापन किया जा रहा है और इसी दौरान दो रोहिंग्या के पास फर्जी पासपोर्ट होने का पता चला. उन्होंने बताया कि रहमान और गफूर नामक इन दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

VIDEO: दिशा रवि पर हरियाणा के मंत्री का ट्वीट, पहले नोटिस, फिर कहा- कुछ गलत नहीं

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com