विज्ञापन

किनारे पर डूबी कश्‍ती... हरियाणा की वो सीटें जहां सबसे नजदीकी मुकाबले, एक पर तो सिर्फ 32 मतों ने किया खेल

हरियाणा चुनाव में कई सीटों पर नजदीकी मुकाबले हुए हैं. प्रदेश के सबसे हॉट सीटों में से एक उचाना कलां में भी नजदीकी मुकाबला देखने को मिला और यहां पर सबसे कम वोटों से हार-जीत तय हुई है.

किनारे पर डूबी कश्‍ती... हरियाणा की वो सीटें जहां सबसे नजदीकी मुकाबले, एक पर तो सिर्फ 32 मतों ने किया खेल
नई दिल्‍ली:

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के परिणाम आ गए हैं. तमाम अनुमानों को दरकिनार कर भाजपा (BJP) ने लगातार तीसरी बार राज्‍य की सत्ता पर अपना कब्‍जा बरकरार रखा है. चुनाव परिणाम के बाद जीतने वाले उम्‍मीदवार जश्‍न मना रहे हैं तो हारने वाले निराश हैं. हालांकि हर चुनाव की तरह यहां भी कुछ उम्‍मीदवार ऐसे हैं, जिन्‍होंने चुनाव जीतने के लिए काफी मेहनत की लेकिन बेहद नजदीकी मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है. साथ ही जो जीते हैं उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर सत्ता में वापसी की है. इस धमाकेदार वापसी के साथ पार्टी ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इस चुनाव में सबसे कम वोटों से जीतने का रिकॉर्ड भी पार्टी के नाम है. हरियाणा की हॉट सीट उचाना कलां से पार्टी उम्‍मीदवार ने महज 32 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं नजदीकी मुकाबले में डूबने वाली चुनावी कश्‍ती कांग्रेस उम्‍मीदवार की है. 

क्र. सं.विधानसभा पार्टी 1मत मिलेपार्टी 2वोट मिलेमत अंतरमत अंतर % 
1.उचाना कलांBJP48968CONG48936320.02 
2.डबवालीINLD56074CONG554646100.38
3.लुहारूCONG81336BJP805447920.48
4.आदमपुरCONG65371BJP6410312680.94
5.रोहतकCONG59419BJP5807813411.12
6.सधोराCONG57534BJP5583516990.98
7.दादरीBJP65568CONG6361119571.38
8.पंचकुलाCONG67397BJP6540019971.43
9.पुंडरीBJP42805IND4060821971.62
10.फतेहाबादCONG86172BJP8392022521.16
11,असंधBJP54761CONG5245523061.42
12.होडलBJP68865CONG6627025951.84
13.महेंद्रगढ़BJP63036CONG6038826481.71
14.अटेलीBJP57737BSP5465230852.13
15.थानेसरCONG70076BJP6683332432.28 
16.सफिदोंBJP58983CONG5494640372.76

पांचवें नंबर पर रहे दुष्‍यंत चौटाला 

हरियाणा की हॉट सीट मानी जा रही उचाना कलां में मुकाबला बेहद दिलचस्‍प रहा. यहां पर दिग्‍गज नेताओं पूर्व उप मुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह को हार झेलनी पड़ी है. दुष्‍यंत चौटाला यहां पर पांचवे स्‍थान पर रहे और उनकी जमानत जब्‍त हो गई. उचाना कलां से देवेंद्र अत्रि ने जीत दर्ज की है और उन्‍होंने कांग्रेस के दिग्‍गज नेता बृजेंद्र सिंह को 32 वोटों से हराया है. 

इसके साथ ही सबसे नजदीकी मुकाबले वाली दूसरी सीट डबवाली है, जहां पर इंडियन नेशनल लोकदल के आदित्‍य देवीलाल ने कांग्रेस के अमित सिहाग को 610 वोटों से शिकस्‍त दी है. इसके साथ ही लुहारू से राजबीर फरटिया ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जयप्रकाश दलाल को नजदीकी मुकाबले में 792 वोटों से हरा दिया. 

तीन सीटों पर हार-जीत का अंतर 1000 मतों से कम

इस चुनाव में पांच सीटें ऐसी हैं, जहां एक फीसदी वोट से भी कम के अंतर से जीत-हार तय हुई है. इनमें उचाना कलां, डबवाली, लुहारू, आदमपुर और सधोरा की सीट है. इनमें से तीन सीटों पर एक हजार वोटों के अंतर से भी कम के मतों से हार-जीत तय हुई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गीता की धरती पर सत्य और विकास की जीत हुई : हरियाणा चुनाव जीतने के बाद PM मोदी
किनारे पर डूबी कश्‍ती... हरियाणा की वो सीटें जहां सबसे नजदीकी मुकाबले, एक पर तो सिर्फ 32 मतों ने किया खेल
हरियाणा में BJP की HIT-ट्रिक, NC-कांग्रेस के नाम हुई 'जन्नत', कश्मीर में AAP की भी एंट्री
Next Article
हरियाणा में BJP की HIT-ट्रिक, NC-कांग्रेस के नाम हुई 'जन्नत', कश्मीर में AAP की भी एंट्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com