Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा में बीजेपी ने कती गाड़ लट्ठ दिये हैं, कांग्रेस को समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? विधानसभा चुनाव के बाद राजनीति के जानकार कह रहे थे कि इस बार बीजेपी के हाथ हरियाणा नहीं आएगा. एग्जिट पोल्स ने भी कुछ यही इशारा किया. ऐसे में कांग्रेस को लगा कि हरियाणा में अब उनकी सरकार आ ही गई. वोटिंग की गिनती के शुरुआती समय में ऐसा लगा भी कि एग्जिट पोल्स के परिणाम सही थे. लेकिन इसके बाद रुझान पलटने शुरू हुए और बीजेपी तूफान एक्सप्रेस में सवार होकर बहुमत के आंकड़े को पार कर गई. बीजेपी के खाते में 49 सीटें आती नजर आ रही हैं. वहीं, कांग्रेस को सिर्फ 35 सीटें मिलती दिख रही हैं.
बड़े अपडेट्स...
- सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे. कई बीजेपी नेता यह कह चुके हैं कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया था. हालांकि, बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
- जींद विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. किशन लाल मिधा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकट प्रतिद्वंद्वी महावीर गुप्ता को लगभग 16000 वोटों के अंतर से मात दी है.
- मेवात के नूंह से कांग्रेस पार्टी को पहली जीत हासिल हुई है. यहां से कांग्रेस के आफताब अहमद ने अपने निकट प्रतिद्वंदी ताहिर हुसैन को 46963 वोटों के अंतर से हराया है. बीजेपी उम्मीदवार यहां तीसरे स्थान पर रहे.
- बीजेपी ने खरखोदा, जींद और हांसी सीट जीत ली है. वोटों की गिनती जारी है और रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाते हुए नजर आ रही है. 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. इस बार बीजेपी राज्य में ऐतिहासिक जीत दर्ज करती नजर आ रही है.
- निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस से कहा है कि हरियाणा के चुनाव परिणामों के बारे में जानकारी देने में देरी के उसके आरोप बेबुनियाद हैं और इन्हें प्रमाणित करने के लिए रिकॉर्ड में कुछ नहीं है.
चुनाव आयोग पर भड़की कांग्रेस
रुझान पलटे, तो कांग्रेस का पारा भी चढ़ने लगा. और कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर ही सवाल उठा दिये. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावी रुझानों को जानबूझकर धीमी गति से शेयर किया जा रहा है. इससे लोगों में भ्रम की स्थिति बन रही है.
हरियाणा में AAP को नहीं मिला जनता का साथ
हरियाणा चुनाव के परिणाम से सबसे ज्यादा निराश आम आदमी पार्टी नजर आ रही है, जिसे एक भी सीट पर जीत मिलती नजर नहीं आ रही है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार किसी भी सीट पर बढ़त बनाए हुए नजर नहीं आ रहा है. AAP और कांग्रेस का गठबंधन हरियाणा में नहीं हो पाया था. रुझानों से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस को इस गठबंधन के न होने से नुकसान ही हुआ है.
हरियाणा में 67.90 प्रतिशत मतदान
हरियाणा में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान हुआ. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों में राज्य में 68.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में 10 सीटों के लिए यह प्रतिशत 64.8 था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) गठबंधन तथा आम आदमी पार्टी मुख्य चुनावी प्रतिद्वंद्वी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं