Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90 पहुंच गई है. वहीं, इससे अबतक 29 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह जानकारी दी. राज्य में 1 की इससे मौत भी हो चुकी है. वहीं, 458 नमूनों की जांच के नतीजों का इंतजार है. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा था कि कक्षा एक से आठ तक के स्कूली छात्रों को वार्षिक परीक्षाओं के बिना अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रोन्नत किया जाएगा. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं.
Till now, there are 90 COVID19 cases in Haryana; Out of the 90 cases, 29 persons have recovered, 1 death: Haryana CM ML Khattar pic.twitter.com/UQuHgzXkAo
— ANI (@ANI) April 6, 2020
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य बोर्ड की कक्षा 10 के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है, क्योंकि तब तक लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी थी और छात्रों के परीक्षा परिणाम अन्य विषयों के आधार पर ही घोषित किए जाएंगे, जिनकी उन्होंने परीक्षा दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं