विज्ञापन

झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी... हरियाणा जीतने के बाद PM मोदी ने कांग्रेस पर किए 10 वार

PM मोदी ने कहा- "विधानसभा चुनावों के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है. बात साबित हो चुकी है कि कांग्रेस पूरी तरह से परजीवी पार्टी बन गई है. यहां हरियाणा में कांग्रेस किसी के साथ नहीं थी, अकेली थी. इसलिए हार गई. लोकसभा में कांग्रेस ने जितनी सीटें जीतीं, अपने सहयोगियों की वजह से ही जीती हैं.

नई दिल्ली:

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के रिजल्ट आने के बाद मंगलवार को BJP ने दिल्ली स्थित अपने पार्टी मुख्यालय में आभार कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi)ने कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर वार किए. PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए समाज में जाति का जहर फैला रही है. वो देश को बांट रही है. लेकिन, हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है."

पढ़ें अपने भाषण में PM मोदी ने कांग्रेस पर किए कौन से 10 वार:-

  1. कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा- "हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है. जनता के सामने कांग्रेस की पोल खुल चुकी है. उनका डिब्बा गोल हो गया है. वे सरकार से बाहर होते हैं, तो उनकी हालत जल बिन मछली जैसी हो जाती है. इसलिए वह समाज में जाति का जहर फैला रहे हैं. अलग-अलग वर्गों को भड़का रहे हैं. लेकिन आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है. हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है."
  2. PM मोदी ने कहा- "विधानसभा चुनावों के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है. बात साबित हो चुकी है कि कांग्रेस पूरी तरह से परजीवी पार्टी बन गई है. यहां हरियाणा में कांग्रेस किसी के साथ नहीं थी, अकेली थी. इसलिए हार गई. लोकसभा में कांग्रेस ने जितनी सीटें जीतीं, अपने सहयोगियों की वजह से ही जीती हैं."
  3. मोदी ने कहा, "कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जो अपने सहयोगियों को ही निगल जाती है. कांग्रेस हर संस्था पर दाग लगाना चाहती है. आपको (जनता) याद होगा लोकसभा परिणाम आने से पहले कितना कोहराम मचाया था. वो भी इसलिए ताकि ये लोग चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा पर बट्टा लगा सकें. कांग्रेस की यही आदत रही है. कांग्रेस ऐसी ही करतूतें करती आ रही है."
  4. PM मोदी ने कहा, "भारत को बांटने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही है. दलितों और पिछड़ों को भड़काने की बहुत कोशिशें हुईं, लेकिन इस समाज ने इस साजिश को भी पहचाना और कहा कि वे देश के साथ हैं, वे BJP के साथ हैं. आज मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कांग्रेस के चट्टे-बट्टे इसमें शामिल हैं. देशभक्त हरियाणा ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है."
  5. नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस भारतीय समाज को कमजोर करके और भारत में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है, यही कारण है कि वे विभिन्न वर्गों को भड़का रहे हैं. वे लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने की कोशिश की गई, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं."
  6. प्रधानमंत्री ने कहा, "BJP कई राज्यों में फिर से वापसी कर रही है. कांग्रेस की कैसी हालत है. करीब 13 साल पहले असम में कांग्रेस की सरकार सत्ता में दोबारा लौटी थी. इसके बाद जितने भी चुनाव हुए लोगों ने कांग्रेस को सेकेंड टर्म में मौका नहीं दिया है. कई राज्य ऐसे हैं जहां कांग्रेस 50-50, 60-60 साल पहले आई थी, तब से सत्ता में वापस आई ही नहीं."
  7. मोदी ने कहा, "आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है. जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीब को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं. हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को भूलना नहीं है कि ये कांग्रेस ही है, जिसने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है. ये कांग्रेस है, जिसने उन्हें इतने दशकों तक रोटी, पानी, मकान से वंचित रखा."    
  8. दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "BJP जहां भी सरकार बनाती है, वहां की जनता लंबे समय तक BJP का समर्थन करती है. दूसरी ओर कांग्रेस की हालत क्या है? देश के ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए हैं."
  9. PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस के झूठ को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस के लोग हर तरह से झूठ फैलाने में जुटे थे, लेकिन जनता ने उनकी एक नहीं सुनी. यह गीता की धरती पर सत्य, विकास और सुशासन की जीत है."
  10. PM मोदी ने कहा, "आज जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद शांतिपूर्ण चुनाव और मतगणना हुई है. यह लोकतंत्र की जीत को दर्शाता है. मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई देता हूं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव : भाजपा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जम्मू क्षेत्र में दबदबा बरकरार
झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी... हरियाणा जीतने के बाद PM मोदी ने कांग्रेस पर किए 10 वार
जम्‍मू-कश्‍मीर रिजल्‍ट : खत्‍म हो गया पीडीपी का दौर? महबूबा की बेटी इल्तिजा भी हार गई चुनाव 
Next Article
जम्‍मू-कश्‍मीर रिजल्‍ट : खत्‍म हो गया पीडीपी का दौर? महबूबा की बेटी इल्तिजा भी हार गई चुनाव 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com