विज्ञापन

Haryana BJP List: हरियाणा में BJP ने खत्म किया सस्पेंस, 67 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखिए

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं. जानिए किसे कहां से दिया गया है टिकट...

Haryana BJP List: हरियाणा में BJP ने खत्म किया सस्पेंस, 67 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखिए
Haryana Assembly Election
नई दिल्ली:

हरियाणा में बीजेपी ने आखिरकार टिकटों पर सस्पेंस खत्म कर दिया है. कई दिनों के मंथन के बाद बुधवार शाम को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट की बड़ी बात यह है कि बीजेपी ने 40 उम्मीदवार बदले हैं. जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे नायब सिंह सैनी की सीट बदलकर उन्हें लाडवा से मैदान में उतारा गया है.  बीजेपी ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट दिया है. बागी तेवर दिखाने वाले राव नरबीर सिंह को बादशाहपुर से मैदान में उतारा गया है. देखिए किस विधानसभा सीट पर किसे दिया गया है टिकट

BJP की पहली लिस्टः किन 'बेटे बेटियों' को टिकट

उम्मीदवारकिसके हैं रिश्तेदार
भव्य बिश्नोईकुलदीप बिश्नोई के बेटे
शक्ति रानी शर्माविनोद शर्मा की पत्नी
सुनील सांगवान सतपाल सांगवान के बेटे
मनमोहन भड़ाना करतार भड़ाना के बेटे हैं
आरती रावराव इंद्रजीत की बेटी हैं
श्रुति चौधरीकिरण चौधरी की बेटी हैं

बीजेपी की पहली लिस्ट की बड़ी बातें

  • सीएम नायब सिंह सैनी की सीट बदली गई है . लाडवा से मैदान में उतारा गया. लाडवा में जातीय समीकरण सैनी  के पक्ष में माना जा रहा है. यहां सैनी वोटों की संख्या अच्छी खासी है.

  •  बीजेपी की पहली लिस्ट में 25 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट मिला है. तीन मंत्री बे-टिकट हुए हैं
  • सोहना से मंत्री संजय सिंह का टिकट काटा गया है 
  • रानिया से मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का टिकट कटा है
  • बवानी खेड़ा से मंत्री विशंभर बाल्मीकि का टिकट कटा है
विधानसभा उम्मीदवार
लाडवानायब सिंह सैनी
कालकाशक्ति रानी शर्मा
पंचकूला ज्ञान चंद गुप्ता
अंबाला कैंटअनिज विज
अंबाला शहरअसीम कोयल
मुलाना संतोष सरवन
सढ़ौराबलवंत सिंह
जगाधरीकंवर पाल गुर्जर
यमुनानगर घनश्याम दास अरोड़ा
रादौरश्याम सिंह राणा
शाहबाद सुभाष कलसाना
थानेसर सुभाष सुधा
पेहोवासरदार कलजीत सिंह
गुहलाकुलवंत बाजीगर
कलायतकमलेश ढांडा
कैथल लीलाराम गुर्जर
नीलाखेड़ीभगवान दास कबीरपंथी
इंद्रीराम कुमार कश्यप
करनाल जगमोहन आनंद
घरौंदा हरविंदर कल्याण
पानीपत ग्रामीणमहिपाल ढांडा
पानीपत शहर प्रमोद कुमार विज
इसराना कृष्ण लाल पंवार
समालखा मनमोहन भड़ाना
खरखौदा पवन खरखौदा
सोनीपत निखिल मदान
गोहाना अरविंद शर्मा
सफीदों राम कुमार गौतम 
जींद कृष्ण लाल मिड्ढा
उचान कलां देवेंद्र अत्री
टोहाना देवेंद्र सिंह बबली
फतेहाबाद डूडा राम बिश्नौई
रतिया सुनीता दुग्गल 
कालांवली राजिंदर देशुजोधा
रनिया शीशपाल कंबोज
आदमपुर भव्य विश्नोई
उकलाना अनूप धानक
नारनौंदकैप्टन अभिमन्यु 
हांसी विनाद भयाना
बरवाला रणबीर गंगवा
हिसार कमल गुप्ता 
नलवा रणधीर पनिहार 
लोहारू जेपी दलाल
बधरा उमेद पातुवास 
दादरी सुनील सांगवान
भिवानी धनश्याम सर्राफ
तोशाम श्रुति चौधरी
बवानी खेड़ा कपूर वाल्मीकि 
मेहम दीपक हुडा 
गढ़ी सांपला किलोई मंजू हुडा
कलानौर रेनू डाबला
बहादुरगढ़ दिनेश कौशिक 
बादली ओम प्रकाश धनखड़ 
झज्ज कप्तान बिरधाना
बेरी संज. कबलाना
अटेली कुमारी आरती राव
नांगल चौधरी अभय सिहं यादव
कोसली अनिल दहिना 
रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव
बादशाहपुरराव नरबीर सिंह 
गुड़गांव मुकेश शर्मा
सोहना तेजपाल तंवर
पलवलगौरव गौतम 
पृथला टेक चंद शर्मा 
बल्लभगढ़मूल चंद शर्मा 
फरीदाबाद विपुल गोयल 
तिगांव राजेश नागर

हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर काफी दिनों से रस्साकसी चल रही थी. लंबे मंथन के बाद बीजेपी ने टिकटों का ऐलान किया है. इस टिकट वितरण में बीजेपी ने सरप्राइज भी दिया है. रेवाड़ी से मंजू यादव का टिकट पक्का माना जा रहा था, लेकिन पार्टी ने यहां से लक्ष्मण सिंह यादव को मैदान में उतारा है. रनिया से रणजीत चौटाला की जगह शीशपाल कंबोज को टिकट दिया गया है. कंवरपाल गुर्जर की सीट खतरे में मानी जा रही थी, लेकन वह जगाधरी से टिकट बचाने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा कमल गुप्ता भी हिसार से मैदान में उतारे गए हैं. उनके टिकट को लेकर भी सस्पेंस चल रहा था

तीन मंत्रियों के टिकट कटे, दलबदलुओं पर भरोसा 

बीजेपी की इस इस लिस्ट में आधा दर्जन दलबदलुओं को भी टिकट दिया गया है. पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुईं अंबाला की मेयर रहीं शक्ति रानी शर्मा को कालका से उम्मीदवार बनाया गया है. वह हरियाणा जनचेतना पार्टी के प्रमुख पंडित विनोद शर्मा की पत्नी हैं. इसके अलावा जिन दलबदलुओं को टिकट मिला है उनमें राम कुमार गौतम शामिल हैं. गौतम जेजीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके अलावा अनूप धानक (उकलाना), देवेंद्र बबली (टोहाना), श्याम सिंह राणा (रादौर) को भी टिकट दिया गया है. बीजेपी के टिकटों की इस लिस्ट में 25 विधायकों को रिपीट किया गया है. इसके अलावा तीन मंत्रियों और एक पूर्व मंत्री का टिकट कटा है. वन और खेल राज्य मंत्री संजय सिंह का सोहना से टिकट कटा है, उनकी जगह पर पूर्व विधायक तेजपाल तंवर को टिकट दिया गया है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री विशंभर बाल्मीकि का बवानीखेड़ा से टिकट कट गया है. उनकी जगह कपूर वाल्मीकि पर दांव लगाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: