विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2024

हरियाणा में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

हरियाणा में सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. पार्टी की ओर से कहा गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा.

हरियाणा में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
नई दिल्ली:

हरियाणा में सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम आज एक घोषणा करने जा रहे हैं. गुजरात में हमें 14 प्रतिशत वोट मिलने से 'आप' अब राष्ट्रीय पार्टी है. आम आदमी पार्टी दो राज्यों में शासन कर रही है. पार्टी पूरी ताकत के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.

CM भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है. हरियाणा ने इनेलो जैसी स्थानीय पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों को समय दिया है. अब हरियाणा की जनता बदलाव लाना चाहती है. केजरीवाल हरियाणा के हैं और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जब केजरीवाल ने देश की राजनीति बदल दी है तो हरियाणा में क्यों नहीं.

CM भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा की संस्कृति दिल्ली और पंजाब से परिचित है, इसलिए इसका फायदा उसे मिलेगा. पंजाब के लोगों का हरियाणा में परिवार से रिश्ता है. सीएम होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं चुनाव के दौरान प्रचार करूंगा. हरियाणा के लोग हिंदी बोलते हैं.

भगवंत मान ने कहा कि हम हरियाणा में भी बदलाव चाहते हैं. हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं. हरियाणा के लोगों का केजरीवाल पर भरोसा है. हमारा नारा है, बदलेंगे हरियाणा का हाल, लाएंगे केजरीवाल." यहां के लोगों को दिल्ली और पंजाब के काम के बारे में पता है. चुनावों में आम आदमी पार्टी को सफलता मिल रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com