विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2018

PM मोदी को गले लगाने पर हरसिमरत कौर-किरण खेर ने राहुल पर बोला हमला, पूछा- आज कौन सा करके आए हैं?

संसद में मॉनसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया.

PM मोदी को गले लगाने पर हरसिमरत कौर-किरण खेर ने राहुल पर बोला हमला, पूछा- आज कौन सा करके आए हैं?
हरसिमरत कौर बादल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: संसद में मॉनसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया. राहुल ने भाषण खत्म करने से पहले पीएम मोदी गले लगाया और हाथ मिलाया. मगर अब इस पर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है. मोदी सरकार में मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाए जाने पर कहा, "यह संसद है, 'मुन्नाभाई' का 'पप्पी-झप्पी एरिया' नहीं है...'

...जब सदन में पीएम मोदी से गले मिल राहुल गांधी ने दी 'जादू की झप्पी', देखें VIDEO

जब रिपोर्टर ने सवाल किया कि राहुल ने पीएम मोदी को गले लगाया उस पर आपका क्या कहना है तो उसके जवाब में मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि 'अंदर सब ड्रामा था. जब मैंने उनका सारा ड्रामा देखा, उसके बाद सदन स्थगन के बाद उनकी मम्मी और उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा कर मैंने पूछा कि हमको और पंजाबियों को नशा करने वाले, नशेड़ी बोलते हैं, आज कौन सा करके आए हैं, मैंने ये मुस्कुरा कर पूछा, मगर उन्हें समझ तो आई नहीं. सिर्फ मुस्कुराहत दिखी. मगर मैं एक बार गई और फिर पूछा कि राहुल जी आज कौन सा करके आए हैं? मुझे क्या पता कि यह स्क्रिप्ट लिखी हुई थी, बॉलीवुड से लिखवाई थी, सीधे जाकर प्रधानमंत्री पर टूट पड़े.'  फिर रिपोर्टर ने पूछा कि क्या आप ये कहना चाहती थीं कि वह कौन सा नशा करके आए हैं? तो उसके जवाब में हरसिमरत कौर कहती हैं कि 'हां, हां, मैं यही पूछ रही थी. आज राहुल गांधी का ड्रामा देखा आपने, आपने भी देखा है 15 साल से. हमें जो नशेड़ी बोलते हैं, उऩसे मैं पूछ रही थी कि क्या खाकर आए हैं और क्या करके आए हैं?'    

...जब 15 साल पहले अटल सरकार के खिलाफ लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव

वहीं, बीजेपी ने कहा कि है राहुल गांधी ने पीएम मोदी से गले मिलकर नियम तोड़ा है. इसके अलावा, बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा, "राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए... वह हमारे मंत्रियों को बिना किसी सबूत के निशाना नहीं बना सकते... वह सदन में ड्रामा कर रहे थे, और मोदी जी को गले लगा रहे थे... मुझे लगता है, उनका कदम बॉलीवुड होगा... हमें उन्हें वहां भेजना ही होगा..."

VIDEO: ... जब सदन में पीएम मोदी से गले मिले राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com