विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2012

कर्नाटक की महाराष्ट्र विरोधी सरकार को ‘फांसी’ दें प्रतिभा : ठाकरे

कर्नाटक की महाराष्ट्र विरोधी सरकार को ‘फांसी’ दें प्रतिभा : ठाकरे
मुंबई: राजग से अलग हटकर संप्रग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल का समर्थन करने के पांच साल बाद अब इस मुद्दे पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के विचार गुरुवार को कुछ अलग ही नजर आए।

ठाकरे ने प्रतिभा का इस आधार पर समर्थन किया था कि वह महाराष्ट्र की हैं। ठाकरे ने कहा, ‘‘प्रतिभा हमारी राष्ट्रपति हैं और वह पिछले पांच साल में अफजल गुरु को फांसी पर नहीं चढ़ा सकीं। अब जब आप कार्यालय छोड़ रही हैं कम से कम कर्नाटक की महाराष्ट्र विरोधी सरकार को ‘फांसी’ दे दें।

ठाकरे का बयान अपने सहयोगी भाजपा की कर्नाटक सरकार के खिलाफ उस समय आया जब उसने सात महीने से कम समय में दूसरी बार बेलगांव निगम का नियंत्रण करने वाली महाराष्ट्र एकीकरण समिति का स्थान ले लिया।

ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा, ‘अंतत: आप (प्रतिभा) अपने कार्यकाल की समाप्ति पर महाराष्ट्र में रहने जा रही हैं। आप के पास महाराष्ट्र का ऋण चुकाने के लिए ऐतिहासिक मौका है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maharashtra, Karnataka, Bal Thackeray, Pratibha Patil, कर्नाटक, महाराष्ट्र विरोधी सरकार, अफजल को फांसी दें प्रतिभा, बाल ठाकरे, प्रतिभा पाटिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com