
- महाराष्ट्र के अमरावती में 10 साल की बच्ची के पेट से आधा किलो बालों का गुच्छा निकाला गया है.
- बच्ची पिछले कई महीनों से अपच, उल्टी और पेट में जलन जैसी समस्याओं से से जूझ रही थी.
- कई डॉक्टरों ने इसे एसिडिटी बताकर छोड़ दिया. फिर एक डॉक्टर ने बीमारी पकड़ी और सर्जरी की.
महाराष्ट्र के अमरावती जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 10 साल की एक बच्ची के पेट से आधा किलो बालों का गुच्छा निकाला गया है. बच्ची पिछले कई महीनों से अपच और जी मिचलाने की समस्या से जूझ रही थी. उसे उल्टियां हो रही थीं. सोनोग्राफी, एक्सरे जैसे कई टेस्ट में भी कुछ नहीं आया. उसके बाद अमरावती की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा गजभिये ने बच्ची का ऑपरेशन करके बालों का गुच्छा निकाला.
बच्ची अमरावती जिले के एक ग्रामीण इलाके की रहने वाली है. पिछले तीन-चार महीनों से वह पेट में लगातार जलन और उल्टियों से परेशान थी. उसके माता-पिता उसे कई डॉक्टरों के पास ले गए. सोनोग्राफी और एक्स-रे करवाए. कई मेडिकल टेस्ट भी कराए, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.
बच्ची की हालत खराब थी. डॉक्टरों की कुछ समझ में नहीं आ रहा था. कुछ डॉक्टरों ने इसे सामान्य एसिडिटी बताकर छोड़ दिया. बच्ची की हालत में सुधार न होता देख उसके माता-पिता उसे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा गजभिये के पास लाए.
डॉ. गजभिये ने बच्ची से जब बात की तो उन्हें शक हुआ कि बच्ची ने शायद बाल खाए होंगे. उन्होंने तुरंत जरूरी मेडिकल टेस्ट करवाए और बच्ची के पेट की सर्जरी करने का फैसला किया. सर्जरी के दौरान बच्ची के पेट से लगभग आधा किलो वजनी बालों का बड़ा सा गोला निकाला गया.
पता चला कि बच्ची को पिछले तीन-चार साल से बाल खाने की लत थी. जब भी उसे मौका मिलता और घर पर कोई उसे नहीं देख रहा होता तो वह बाल खा लेती थी. उसके माता-पिता ने हालांकि कई बार उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी आदत नहीं छोड़ पाई. इसकी वजह से पेट में बालों का बड़ा गोला बन गया. ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और खतरे से बाहर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं