विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

रतन टाटा, ट्राई चेयरमैन का ट्विटर अकाउंट हैक, की गईं अश्लील टिप्पणियां

रतन टाटा, ट्राई चेयरमैन का ट्विटर अकाउंट हैक, की गईं अश्लील टिप्पणियां
रतन टाटा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा, दूरसंचार क्षेत्र के नियामक ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. शर्मा का खाता शनिवार को हैक हुआ जबकि रतन टाटा का खाता कल हैक हुआ था.

टाटा ने ट्वीट करके खेद जताया है कि कल उनका खाता हैक कर लिया गया और इस पर दुर्भावना के साथ गलत ट्वीट किए गए. अब इन नकली पोस्टों को हटा लिया गया है. इस असुविधा के लिए उन्हें खेद है.

इसी तरह शर्मा के खाते से शनिवार को किए गए ट्वीट में अश्लील टिप्पणी के साथ एपल एपस्टोर का लिंक भी साझा किया गया. ट्राई के एक अधिकारी ने बताया कि ट्विटर को उनके खाते के हैक होने की जानकारी दे दी गई है और खराब पोस्टों को हटाया जा रहा है. शर्मा इस समय फिजी और ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उद्योगपति रतन टाटा, ट्राई चेयरमैन, ट्विटर अकाउंट हैक, आरएस शर्मा, Ratan Tata, Ratan Tata Twitter Account, Twitter Account Hacked
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com