कल्याण सिंह के नाम से जाना जाएगा अलीगढ़ का हैबिटेट सेंटर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ को लगभग 450 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी. 

कल्याण सिंह के नाम से जाना जाएगा अलीगढ़ का हैबिटेट सेंटर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

कल्याण सिंह का साल 2021 में निधन हो गया था (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ को लगभग 450 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी. शनिवार को मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ के हैबिटेट सेंटर में इन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि अलिगढ़ के  हैबिटेट सेंटर को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर किया जाएगा. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार अलीगढ़ आने का अवसर प्राप्त हुआ. इस अवसर पर 450 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का अवसर प्राप्त हुआ है. अलीगढ़ वासियों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने सरकार के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाई और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में योगदान दिया. 

योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में चल रहे विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की. अलीगढ़ के आयुक्त सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जनपद में लंबित पड़े विकास कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को विधायकों द्वारा बताई गई समस्याओं की ओर ध्यान देने को कहा. साथ ही विकास कार्यों को खासतौर पर चौराहों, रिंग रोड, शॉपिंग कांप्लेक्स को पीपीपी मॉडल के जरिए विकसित करने पर बल दिया. वहीं, धार्मिक स्थलों पर दोबारा लाउड स्पीकर लगाए जाने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को सख्ती से निपटने को कहा है.

ये भी पढ़ें-

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com